अप्रैल 2024 में विवाह के लिए शुभ व शुद्ध मुहूर्त कब–कब हैं!

अप्रैल 2024 में विवाह के लिए शुभ व शुद्ध मुहूर्त कब–कब हैं!

प्रेषित समय :21:50:28 PM / Fri, Apr 12th, 2024
Reporter : reporternamegoeshere
Whatsapp Channel

पहला मुहूर्त – 
यह मुहूर्त दिनांक 18 अप्रैल 2024 गुरुवार को है. इस दिन विवाह के पाँच लग्न हैं. पहला लग्न है वृषभ, जिसका समय है, सुबह 7 बजकर 57 मिनट से 9 बजकर 37 मिनट तक.
 दूसरा लग्न है मिथुन, जिसका समय है, सुबह 9 बजकर 37 मिनट से 11 बजकर 50 मिनट तक. तीसरा लग्न है, गोधूलि बेला, जिसका समय है, सायंकाल 6 बजकर 59 मिनट से 7 बजकर 19 मिनट तक. 
चौथा लग्न है वृश्चिक, जिसका समय है, रात्रि में 8 बजकर 56 मिनट से 11 बजकर 13 मिनट तक. और पांचवा लग्न है धनु, जिसका समय है, रात्रि 11 बजकर 13 मिनट से 1 बजकर 16 मिनट तक.
यह मुहूर्त मकर, कन्या और वृषभ राशि वाले लड़कों के अतिरिक्त अन्य सभी राशि वाले लड़कों के लिए शुभ है. 
इसी प्रकार यह मुहूर्त मकर, कन्या और वृषभ राशि वाली लड़कियों के अतिरिक्त अन्य सभी राशि वाली लड़कियों के लिए शुभ है. 

दूसरा मुहूर्त – 
यह मुहूर्त दिनांक 21 अप्रैल 2024 रविवार को है. इस दिन विवाह के तीन लग्न हैं. पहला लग्न है – गोधूलि बेला, जिसका समय है, शाम को 6 बजकर 48 मिनट से 7 बजकर 12 मिनट तक. दूसरा लग्न है वृश्चिक, 
जिसका समय है – रात्रि 8 बजकर 44 मिनट से 11 बजकर 1 मिनट तक और तीसरा लग्न है धनु, जिसका समय है – रात्रि 11 बजकर 1 मिनट से 1 बजकर 4 मिनट तक. 
यह मुहूर्त मिथुन, कुम्भ, तुला, मकर, कन्या और वृषभ राशि वाले लड़कों के अतिरिक्त अन्य सभी राशि वाले लड़कों के लिए शुभ है. 
इसी प्रकार यह मुहूर्त मिथुन, कुम्भ, तुला, मकर, कन्या और वृषभ राशि वाली लड़कियों के अतिरिक्त अन्य सभी राशि वाली लड़कियों के लिए शुभ है.

तीसरा मुहूर्त –
यह मुहूर्त दिनांक 22 अप्रैल 2024 सोमवार को है. इस दिन विवाह के दो लग्न हैं. पहला लग्न है – वृषभ, जिसका समय है, सुबह 7 बजकर 24 मिनट से 9 बजकर 21 मिनट तक. दूसरा लग्न है गौधूलि बेला, जिसका समय है – शाम को 6 बजकर 49 मिनट से 7 बजकर 13 मिनट तक.
यह मुहूर्त मिथुन, कुम्भ, तुला, मकर, कन्या और वृषभ राशि वाले लड़कों के अतिरिक्त अन्य सभी राशि वाले लड़कों के लिए शुभ है. 
इसी प्रकार यह मुहूर्त मिथुन, कुम्भ, तुला, मकर, कन्या और वृषभ राशि वाली लड़कियों के अतिरिक्त अन्य सभी राशि वाली लड़कियों के लिए शुभ है.

चौथा मुहूर्त –
यह मुहूर्त दिनांक 23 अप्रैल 2024 मंगलवार को है. विवाह लग्न है – धनु, जिसका समय है – रात्रि 10 बजकर 53 मिनट से 12 बजकर 56 मिनट तक. 
यह मुहूर्त कर्क, मीन, वृश्चिक, मकर, कन्या और वृषभ राशि वाले लड़कों के अतिरिक्त अन्य सभी राशि वाले लड़कों के लिए शुभ है. 
इसी प्रकार यह मुहूर्त कर्क, मीन, वृश्चिक, मकर, कन्या और वृषभ राशि वाली लड़कियों के अतिरिक्त अन्य सभी राशि वाली लड़कियों के लिए शुभ है.

Nawal Pandey

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

सूर्य-शुक्र की युति जन्मकुंडली में हो तो कानों में सोने की बालियां पहनें

जन्म कुंडली के कुछ विशेष योग

कुंडली में कालसर्प योग से भी ज्यादा खतरनाक होता चांडाल योग

जन्मकुंडली मे न्यायाधीश (जज) बनने के योग