जेरूसलम. इजराइल डिफेंस फोर्सेज (आईडीएफ) ने सोमवार तड़के कहा कि ईरान के शनिवार रात के हमले से पहले एहतियात के तौर पर लगाए गए सभी प्रतिबंध हटा दिए गए हैं. समाचार एजेंसी शिन्हुआ की रिपोर्ट के अनुसार, ईरान के मिसाइल और ड्रोन हमले से पहले इजराइल ने शनिवार को सभी शैक्षणिक गतिविधियों और बड़े आउटडोर समारोहों पर प्रतिबंध लगा दिया था.
आईडीएफ ने एक बयान में कहा कि स्थिति के आकलन के बाद रविवार मध्यरात्रि से इन प्रतिबंधों को हटाने का फैसला किया गया . बयान में कहा गया है, अब पूरे इजऱाइल में शैक्षिक गतिविधियों को बहाल कर दिया गया है और सभाओं पर से भी प्रतिबंध हटा दिया गया है.
IRAN : 48 घंटे में कर सकता है इजराइल पर हमला कर सकता है!
नेतन्याहू के खिलाफ सड़कों पर उतरे हजारों लोग, हमास के पास 6 महीने से कैद हैं इजराइली
अक्टूबर से हमास पर इजराइल के हमले जारी, गाजा में अब तक 1000 मस्जिदें ध्वस्त
सीरिया में ईरानी नेताओं की बैठक पर इजराइल का मिसाइल से हमला, इतने लोगों की गई जान