नई दिल्ली. सोने ने आज यानी 16 अप्रैल को नया ऑल टाइम हाई बनाया है. इंडिया बुलियन एंड ज्वेलर्स एसोसिएशन की वेबसाइट के मुताबिक, मंगलवार को 10 ग्राम सोना 701 रुपए महंगा होकर 73,514 रुपए का हो गया है. 1 अप्रैल को इजरायल-ईरान तनाव शुरू हुआ था तब से 16 दिन में सोने के दाम 4,550 रुपए बढ़ गए हैं.
चांदी में भी आज तेजी देखने को मिली है. एक किलो चांदी का भाव 180 रुपए बढ़कर 83,632 रुपए हो गया है. इससे पहले 12 अप्रैल को चांदी ने 83,819 रुपए का हाई बनाया था. एक्सपर्ट्स के अनुसार आने वाले दिनों में इनके दामों में और तेजी देखने को मिल सकती है.
सिर्फ 16 दिन में ही सोना 4,550 रुपए महंगा हुआ
इजराइल-ईरान तनाव 1 अप्रैल को शुरू हुआ था. तब सोने की कीमत 68,964 पर थी. वहीं अब यानी 16 अप्रैल को इसकी कीमत 73,514 रुपए प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गई है. यानी सिर्फ 16 दिनों में ही ये 4,550 रुपए महंगा हो चुका है. इजरायल-ईरान तनाव के चलते सोने में आगे भी तेजी देखने को मिल सकती है.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-सोने में जबरदस्त तेजी, पहली बार 73,700 पहुंचा भाव,चांदी 86 हजार के पार
चैत्र नवरात्रि से लेकर रामनवमी तक सोने की वस्त्र धारण करेंगे प्रभु श्रीराम, यह है खासियत
सूर्य-शुक्र की युति जन्मकुंडली में हो तो कानों में सोने की बालियां पहनें