जबलपुर. ग्रीष्मकाल में अतिरिक्त यात्री यातायात क्लियर करने एवं यात्रियों की सुविधा के लिए रीवा-रानी कमलापति-रीवा के मध्य 15 ट्रिप के लिए रेल प्रशासन द्वारा एक स्पेशल ट्रेन चलाने का निर्णय लिया गया है. यह गाड़ी जबलपुर मंडल के सतना स्टेशन से होकर गन्तव्य को जायेगी.
इस सम्बन्ध में सीनियर डी सी एम श्री विश्व रंजन ने बताया कि गाड़ी संख्या 02174 रीवा-रानी कमलापति-रीवा ट्रेन दिनांक 20.04.2024 से 27.07.2024 (प्रत्येक शनिवार) को रीवा स्टेशन से 12.30 बजे प्रस्थान कर, 13.20 बजे सतना स्टेशन से होकर रात में 21.15 बजे रानी कमलापति स्टेशन पहुँचेगी.
इसी प्रकार वापसी में गाड़ी संख्या 02173 रानी कमलापति-रीवा- रानी कमलापति ट्रेन दिनांक 20.04.2024 से 27.07.2024 (प्रत्येक शनिवार) को रानी कमलापति स्टेशन से रात में 22.15 बजे प्रस्थान कर, अगले दिन रविवार को सुबह 07.20 बजे रीवा स्टेशन पहुँचेगी.
इस गाड़ी में वातानुकूलित श्रेणी सहित शयनयान श्रेणी एवं सामान्य श्रेणी आदि के 24 कोच रहेंगे. यह गाड़ी के रीवा से प्रारंभ होकर दोनों दिशाओं में मैहर, कटनी मुडवारा, दमोह, सागर, बीना एवं विदिशा स्टेशनों पर रुकेगी.
रेल न्यूज: पश्चिम मध्य रेल समर स्पेशल ट्रेन की 142 सेवाएं चलाएगा, यहां देखिये लिस्ट
रेल न्यूज: रानी कमलापति-सहरसा-रानी कमलापति साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन जबलपुर होकर चलेगी
गुरुवयूर-मुदरै एक्सप्रेस में यात्री को सांप ने काटा, चलती ट्रेन में यात्रियों में मचा हड़कम्प
जबलपुर से उधना- छपरा, भागलपुर और उधना-जयनगर के लिए गुजरेगी 3 जोड़ी अनारक्षित स्पेशल ट्रेन
छत्तीसगढ़: रेल यात्रियों को झटका, 14 अप्रैल से 19 ट्रेनें रद्द, कई एक्सप्रेस व सुपरफास्ट का बदला समय
जबलपुर से हरिद्वार, जबलपुर से कन्याकुमारी के लिए चलेगी स्पेशल ट्रेन..!