हथेली में मछली का चिन्ह या निशान बन रहे तो आप भी बहुत ही भाग्यशाली हैं!

हथेली में मछली का चिन्ह या निशान बन रहे तो आप भी बहुत ही भाग्यशाली हैं!

प्रेषित समय :22:12:23 PM / Tue, Apr 16th, 2024
Reporter : reporternamegoeshere
Whatsapp Channel

हथेली में मछली का चिन्ह है तो आप बहुत भाग्यवान धनवान बहुत बुद्धिमान सरकारी नौकरी में सफलता और राजनेता होते है जाने अपने हस्तरेखा से ..
जिनके हाथ में भाग्य रेखा और शुक्र पर्वत के पास मच्छली का चिन्ह बने, वो लोग अपने जीवन का शुरू का आधा भाग भले ही सँघर्ष में निकाल लेते हैं, 
लेकिन आधी आयु के बाद उनके जीवन में सुख समृद्धि बढ़ती है।
आपका भी हस्तरेखा में यदि मछली का चिन्ह या निशान बन रहे हैं तो आप भी बहुत ही भाग्यशाली और प्रभावशाली हो सकते हैं 
तथा जीवन में आयु के आधार पर अनेक ऊंचाई को प्राप्त कर सकते हैं या कोई भी आपकी मनो इच्छा है जो पूरा नहीं हो रहा है
 या मनोकामना है जो पूरा नहीं हो रहा है तो आप बिल्कुल पूरा कर सकते हैं या विदेश यात्रा आप कर सकते हैं अभी देश मेरा करके अधिक धन लाभ प्राप्त कर सकते हैं 
आप अपने जीवन काल में अनेक भूमि जमीन मकान या अन्य जल से संबंधित कार्य में अनेक आपको धन लाभ होगा निश्चित 
यदि आपके हाथों में भी मछली का निशान है तो आप पूर्व जन्मों में अच्छे कर्मों के पुण्य प्रताप से आप इस जन्म में अनेक लाभ ले सकते हैं और ले भी रहे हैं या आप किसी तरह की कर्ज में फंसे हुए हैं चिंतौर पर इससे मुक्त हो सकते हैं और अनेक लाभ
मछली का चिन्ह या निशान होने से पढ़ाई में निश्चित तौर पर अनेक लाभ होता है और पढ़ाई पूरा करने के बाद में डॉक्टर इंजीनियर या अन्य कोई भी आप फील्ड चुन सकते हैं निश्चित उच्च पद लाभ होता है यह हमारा व्यक्तिगत अनुभव है
ऐसे लोग दूसरों पर डिपैण्ड नहीं रहते।
भले ही चपरासी का काम कर लेंगे लेकिन इज्जत से रहेंगे।
मछली का चिन्ह निशान होने से व्यक्ति स्वयं में आत्मविश्वास आत्म बल शारीरिक बल मानसिक बल अधिक होता है तथा खेलकूद या वाद विवाद लड़ाई झगड़ा या अन्य दौड़ धूप आदि के कार्य में अनेक सफलता प्राप्त करता ही है तथा समाज में एक नया स्थान बनाते हैं
और काम इतना अच्छा करेंगे कि चपरासियों में भी लीडर बनेंगे। बात है गुण की।
अगर ऐसा व्यक्ति डॉक्टर होगा तो डॉक्टर्स का भी लीडर बन जायेगा।
मच्छली का सबसे बड़ा गुण है आपकी सम्मान देना और इज्जत से जीने के लायक बनाना।

Astro nirmal

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

जन्म कुंडली में यदि चंद्रमा दूसरे या आठवे भाव में हो, तो पसीना अधिक आता

जन्म कुंडली से जानें नौकरी की तैयारी कर रहे तो क्या हो पायेगा ?

कुंडली में कालसर्प योग से भी ज्यादा खतरनाक होता चांडाल योग

जन्मकुंडली मे न्यायाधीश (जज) बनने के योग

जन्म कुंडली के 12 भावों के संपूर्ण विवरण एवं स्वरूप