MP: इंदौर की सड़कों पर दौड़ेगी 7 करोड़ रुपए की सुपर-SUV कार, रजिस्ट्रेशन में लगे 90 लाख रुपए..!

MP: इंदौर की सड़कों पर दौड़ेगी 7 करोड़ रुपए की सुपर-SUV कार, रजिस्ट्रेशन में लगे 90 लाख रुपए..!

प्रेषित समय :18:29:27 PM / Wed, Apr 17th, 2024
Reporter : reporternamegoeshere
Whatsapp Channel

पलपल संवाददाता, इंदौर. एमपी के इंदौर की सड़कों पर अब इंग्लैंड से लाई गई सात करोड़ रुपए की बेंटले बेंटायगा कार दौड़ेगी. परिवहन विभाग ने कार का रजिस्ट्रेशन नम्बर जारी कर दिया है.

बेंटले बेंटायगा सुपर लग्जरी कार 4.6 सेकंड में ही 100 किलोमीटर की रफ्तार पकड़ लेती है जो SUV है.  इस कार के लिए इंदौर आरटीओ में रजिस्टर्ड कराने के लिए 90 लाख रुपए टैक्स जमा किया है. कार का नंबर 8000 है. सूत्रों की माने तो बेंटली कंपनी की यह कार फरवरी में भारत में डिलीवर हुई थी. अब इंदौर के उद्योगपति ने इसका रजिस्ट्रेशन कराया. आरटीओ  इंदौर प्रदीप शर्मा का कहना है कि कार इंदौर के अग्रवाल कोल कॉर्पोरेशन प्रालि के नाम पर रजिस्टर्ड हुई है. दिल्ली में कार की एक्स शोरूम कीमत 6 करोड़ रुपए है. 90 लाख का आरटीओ टैक्स अलग से चुकाया गया है. उज्जैन में इस दौरान विक्रमोत्सव व्यापार मेला था लेकिन उद्योगपति ने रजिस्ट्रेशन के लिए इंदौर को ही प्राथमिकता दी. इस सुपर कार का निर्माण भारत में नहीं होताए सिर्फ इम्पोर्ट की जाती हैं. यह बेंटले कार इंग्लैंड में बनी. ऑर्डर के डेढ़ से दो महीने में डिलीवरी मिलती है. कंपनी ग्राहक के बताए अनुसार ही इंटीरियर डिजाइन करती है. कार मालिक ने गाड़ी के कलर ब्राउन कलर के अनुसार ही इंटीरियर कराया है.

मुंबई या दिल्ली से बुलाना पड़ता है मैकेनिक-

जानकारी के अनुसार इस सुपर कार की सर्विसिंग के लिए इंदौर में सुविधा उपलब्ध नहीं है. इसके लिए दिल्ली व मुंबई में ही सर्विस सेंटर है. कार में कोई तकनीकी दिक्कत आती है तो मैकेनिक दिल्ली या मुंबई से आते हैं. यदि यहीं पर परेशानी ठीक नहीं होती है तो कार को ट्रॉले में रख कर दिल्ली या मुंबई ले जाना पड़ेगा.

कार में है इतनी खूबियां-

-नई डिजाइन की क्लाइमेट सीट के साथ शरीर व मॉइश्चर के हिसाब से तापमान का एडजस्टमेंट.
-एयर वेंटिलेशन को ऑटो एडजस्ट करने का फीचर
-पीछे की सीट को 40 डिग्री तक झुकाया जा सकता है.
-एंड्रॉयड ऑटो सिस्टम एपल कार प्ले व रियर एंटरटेनमेंट सिस्टम के साथ 20 स्पीकर.
-कार में 3956 सीसी का इंजन दिया गया है जो 549.5 एचपी की पावर व 770 एनएम का टॉर्क जनरेट करता है.
-इसमें इंजन के साथ ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन दिया गया है. यह एक ऑल-व्हील-ड्राइव कार है.
-कार में 85 लीटर टैंक क्षमता वाली यह एक पेट्रोल कार है.
-290 किलोमीटर प्रति घंटे की टॉप स्पीड
-542 बीएचपी का अधिकतम पावर देता है इसका इंजन.
-770 एनएम का टॉर्क जनरेट करता है इसका इंजन.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

शहडोल: धनपुरी नगर पालिका CMO गिरफ्तार, युवती ने लगाया रेप का आरोप, जबलपुर, इंदौर ले जाकर करता शारीरिक शोषण..!

इंदौर : ऑपरेशन के बाद आठ मरीजों की रोशनी हो गई कम, ओटी सील, जांच के आदेश

एमपी: छिंदवाड़ा, सिवनी, मंडला-बालाघाट में दो दिन गिरेगे ओले, जबलपुर, इंदौर में बारिश के आसार

MP: इंदौर में मौसेरे भाई-बहन की हत्या, एक तरफा इश्क में छात्र ने दोनों को गोली मारी, फिर स्वयं की आत्महत्या..!

एमपी: आज कांग्रेस की दूसरी लिस्ट आने की संभावना, 14 सीटों पर नाम तय, इंदौर से अक्षय बम, भोपाल से अरुण श्रीवास्तव