नई दिल्ली. ईरान ने ओमान की खाड़ी से जब्त किए गए जहाज से छोड़ी गई महिला भारतीय डेक कैडेट एन टेसा जोसेफ को भारत लौट आई है. आज एन टेसा जोसेफ केरल के कोचीन एयरपोर्ट उतरीं, जहां पर रीजनल पासपोर्ट अधिकारी ने पुष्पगुच्छ भेंट कर स्वागत किया.
जोसेफ की वतन वापसी पर विदेश मंत्री एस जयशंकर ने खुशी जताई है. उन्होंने एक्स पर लिखा शानदार काम भारतीय दूतावास , खुशी है कि एन टेसा जोसेफ घर पहुंच गई हैं. मोदी की गारंटी देश या विदेश हमेशा सभी जगह काम करती है. गौरतलब है कि इजराइल पर हमले से पहले ईरान ने भारत आ रहे पुर्तगाल के झंडे वाले एक जहाज को ओमान की खाड़ी में होर्मुज पास से जब्त किया था. इसकी जानकारी 13 अप्रैल को दी गई थी. इस पर 25 क्रू मेंबर मौजूद थे. जिनमें 17 भारतीय और दो पाकिस्तानी थे. 16 भारतीय अब भी शिप पर है. शिप इजराइली अरबपति का था व भारत आ रहा था. केरल के त्रिशूर की रहने वालीं जोसेफ शिप पर भारतीय क्रू का हिस्सा थीं. इससे पहले जोसेफ के परिवार ने केरल के मुख्यमंत्री पिनाराई विजयन पर आरोप लगाया था कि उन्होंने विदेश मंत्रालय को क्रू मेंबर्स को छुड़ाने के लिए जो लेटर लिखा हैए उसमें एन टेसा का नाम नहीं है. भारत के विदेश मंत्रालय ने जोसेफ की रिहाई पर कहा है कि भारत सरकार शिप पर मौजूद बाकी 16 भारतीयों क संपर्क में हैं. क्रू के सारे सदस्य स्वस्थ हैं. भारत में अपने परिवारों के साथ संपर्क में भी हैं. इन लोगों की घर वापसी के लिए ईरानी अधिकारियों के साथ बातचीत की जा रही है. इससे पहले ईरान ने 16 अप्रैल को शिप पर मौजूद पाकिस्तान के दोनों नागरिकों को रिहा कर दिया था. दोनों पाकिस्तानी नागरिकों में से एक शिप पर चीफ ऑपरेटिंग ऑफिसर के तौर पर काम कर रहा था.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-आईपीएल: दिल्ली ने गुजरात को 6 विकेट से हराया, कैप्टन शुभमन गिल का बल्लेबाजों पर फूटा गुस्सा
IPL 2024: दिल्ली ने लखनऊ को 6 विकेट से हराया, 11 गेंद बाकी रहते जीत लिया मैच
दिल्ली में आप को तगड़ा झटका, समाज कल्याण मंत्री ने दिया इस्तीफा, पार्टी भी छोड़ी