●झाड़ू - पोछा कभी भी खुले में नहीं रखना चाहिए. इन्हें हमेशा छुपा कर ( दक्षिण पश्चिम की दिशा में!) रखना चाहिए. और झाड़ू कभी भी रसोईं में नहीं रखनी चाहिए
● घर में टूटा हुआ शीशा कभी भी नहीं होना चाहिए.
●शौचालय का दरवाजा हमेशा बंद होना चाहिए.
●घर में सुख शांति के लिए कपूर को घी डूबा कर , दो लौगं डालकर,सुबह शाम जलानी चाहिए.
● दुर्घटना से बचने के लिए शाम को हनुमान चालीसा के बाद कपूर अवश्य जलाएं.
● घर में जिस जगह वास्तु दोष हो वहां कपूर की 2 टिकिया रखें. ख़त्म होने पर दुबारा रखें.
● जो कपूर 24 घंटे में अपने आप ख़त्म या वाष्पित हो जाये वही शुद्ध कपूर होता है.
● अच्छे भाग्य के लिए सुबह नहाते समय पानी में थोड़ा सा कपूर का तेल मिलाएं. शनिवार को चमेली का तेल भी मिला सकते हैं.
● लक्ष्मी की कृपा पाने के लिए रोज रात को रसोई अच्छी तरह साफ़ करके, चांदी की कटोरी में कपूर और लौंग जलाएं. यह प्रक्रिया रोज करें.
● सूर्यास्त के बाद कभी भी किसी को दूध,दही या प्याज नहीं देना चाहिए. यह भाग्य में बाधक भी बन सकता है.
● घर के मुख्य द्वार पर कूड़ादान कभी नहीं रखें , पड़ोसी नाराज रहेंगे !
● घडी को कभी दक्षिण दिशा में तथा दरवाजे पर ऊपर नहीं टांगना चाहिए
● घडी को सही समय से आगे या पीछे मत करें.
● घर में हरी ,लाल या संतरी रंग की घड़ियाँ मत लगाएं. तथा दुकान में नीले या काली रंग की घडी न लगाएं.
● घडी गोल या चौकोर ही होनी चाहिए.
● घर के सोने वाले कमरे में पौधे नहीं लगाना चाहिए.
● घर में पोछा लगाते समय पानी में सेंधा नमक डालें. सादा नमक भी डाल सकते है.
● घर में सीढ़ी की संख्या जैसे 9,11,13,15 आदि विषम होनी चाहिए.
● मेन गेट पर या इसके ऊपर बड़ा शीशा लगाएं. इससे नकारात्मक ऊर्जा उससे टकराकर वापस चली जायेगी.
● एक कपूर और फूल वाली लौंग को जलाएं. तथा उसकी राख को किसी साफ कागज़ की पुड़िया में इकठ्ठा कर लें तथा 5 दिन तक थोड़ा थोड़ा करके आपनी ज़ुबान पर लगाएं. इससे आपका दुर्भाग्य दूर हो जायेगा.
● जीवन में तरक्की पाने के लिए रोज पहली रोटी गाय को दें, पीपल को जल चढ़ाएं और चीटियों को शक्कर मिला आटा दें.
● ईशान कोण मे, एक जग पानी का भर कर, बिना ढक्कन के रखे, रोजाना सुबह जल को पेड़ पौधों इत्यादि में डाल देता था फिर से भरकर रखें, घरेलू शांति तथा आर्थिक समस्या में सुधार होने लगेगा !
● तांबे के लोटे में जल व् लाल चंदन मिला कर रात को अपने सर के पास रख कर सोएं. सुबह उस जल को तुलसी को चढ़ा दें. ऐसा करने से आपकी परेशानियां धीरे धीरे दूर हो जाएंगी.
● अग्नि कोण् में पानी की टंकी नहीं होनी चाहिए, ऐसा होने पर कर्ज की स्थिति एवं घर के किसी सदस्य को मधुमेह होने की संभावना बनती है !
● रविवार को पान का पत्ता लेकर निकलें. रुके हुए काम भी पूरे होने की संभावना रहेगी !
● गिफ्ट या चोरी वाले जूते कभी न पहनें.
● भूरे रंग के जूते ऑफिस में न पहने.
Astro nirmal
वास्तु शास्त्र के अनुसार बांसुरी रखने से बेरोजगारी की समस्या भी दूर हो जाती
वास्तु अनुसार सुकून के घर के लिए सबसे पहले दिशा का चयन करना चाहिए
वास्तु के अनुसार करें अपने कपड़ों का चयन तो मिलेगी अपार सफलता