कौन सी हो दिशा?
*सुकून के घर के लिए सबसे पहले दिशा का चयन करना चाहिए. हमारे अनुसार सबसे उत्तम दिशा- पूर्व, ईशान और उत्तर है. वायव्य और पश्चिम सम है. आग्नेय, दक्षिण और नैऋत्य दिशा सबसे खराब होती है.
*कैसा हो घर?
घर वास्तु अनुसार होना चाहिए जिसमें आगे और पीछे आंगन हो. खुद की भूमि और खुद की ही छत हो. चंद्र और गुरु से युक्त वृक्ष या पौधें हो. घर के अंद भी वास्तु अनुसार ही वस्तुएं एकत्रित की गई हो. कोई भी वस्तु अनावश्यक न हो. द्वार को देहरी सुंदर और सजावटी हो. दरवाजा और खिड़कियां दो पुड़ वाली हो. उचित हवा और प्रकाश के सुगम रास्ते हों.
*भूमि का ढाल कैसा हो?
उत्तर से दक्षिण की ओर ऊर्जा का खिंचाव होता है. शाम ढलते ही पक्षी उत्तर से दक्षिण की ओर जाते हुए दिखाई देते हैं. अत: पूर्व, उत्तर एवं ईशान की और जमीन का ढाल होना चाहिए. मकान के लिए भूमि का चयन करना सबसे ज्यादा महत्व रखता है. शुरुआत तो वहीं से होती है. भूमि कैसी है और कहां है यह देखना जरूरी है. भूमि भी वास्तु अनुसार है तो आपके मकान का वास्तु और भी अच्छे फल देने लगेगा.
Astro nirmal
वास्तु के अनुसार घर के कपड़े कहां नहीं सुखाना चाहिए
वास्तु के अनुसार उत्तर-पूर्व (NE) में शयन कक्ष
वास्तु शास्त्र के अनुसार खिड़की ना रखें खुली
कपूर से कैसे करें घर का वास्तुदोष दूर
क्या आप जानते हैं कि घर के प्रत्येक कमरे के लिए वास्तु नियम होते हैं?