शेयर बाजार में लगातार तीसरे दिन गिरावट, सेंसेक्स 456 अंक टूटा, निफ्टी 22150 से फिसला

शेयर बाजार में लगातार तीसरे दिन गिरावट, सेंसेक्स 456 अंक टूटा, निफ्टी 22150 से फिसला

प्रेषित समय :16:04:42 PM / Tue, Apr 16th, 2024
Reporter : reporternamegoeshere
Whatsapp Channel

नई दिल्ली. शेयर बाजार में लगातार तीसरे दिन मंगलवार को भी गिरावट का दौर जारी रहा. हफ्ते के दूसरे कारोबारी दिन सेंसेक्स 461.78 अंकों की बढ़त के साथ 72,938.00 के स्तर पर बंद हुआ. वहीं दूसरी ओर, निफ्टी 124.60 अंक फिसलकर 22,147.90 पर बंद हुआ.

सेंसेक्स के 30 शेयरों में से 22 में गिरावट रही और सिर्फ 8 में तेजी देखने को मिली है. आज पावर, बैंकिंग और आईटी शेयर्स में ज्यादा गिरावट रही. इंफोसिस और इंडसइंड बैंक के शेयर आज 3 प्रतिशत से ज्यादा फिसले हैं.

बाजार में गिरावट के 3 कारण

- इजराइल-हमास युद्ध के बाद अब ईरान और इजरायल में तनाव के कारण जियो टेंशन फिर बढऩे लगी हैं.
- बाजारों में तेज रैली के बाद लोग कुछ प्रॉफिट बुकिंग कर रहे हैं. मिड और स्मॉल कैप ओवरवैल्यूड हो गए हैं.
- कमजोर ग्लोबल संकेतों ने बाजार को नीचे खींचा है. यूएस सहित अन्य बाजार में भी कल करीब 1 प्रतिशत की गिरावट रही.

सोमवार को सेंसेक्स में रही थी 845 अंक की गिरावट

इससे पहले सोमवार यानी 15 अप्रैल को शेयर बाजार में गिरावट देखने को मिली थी. सेंसेक्स 845 अंक की गिरावट के साथ 73,399 के स्तर पर बंद हुआ था. वहीं, निफ्टी में भी 246 अंक की गिरावट रही थी, ये 22,272 के स्तर पर बंद हुआ था.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

शेयर बाजार में हाहाकार: स्मॉलकैप इंडेक्स 2,189 अंक टूटा, सेंसेक्स 906 अंक गिरकर 72,761 पर बंद

सूर्य का मीन राशि में गोचर: जानें शेयर बाजार समेत देश-दुनिया पर इसका प्रभाव

शेयर बाजार शनिवार को भी खुला, लगातार दूसरे दिन ऑल टाइम हाई बनाया, सेंसेक्स ने 73,994 और निफ्टी ने 22,419 का स्तर छुआ

शेयर बाजार में हरियाली, पहली बार 22,200 के पार हुआ निफ्टी, सेंसेक्स 349 अंक उछला सेंसेक्स

शेयर बाजार में हाहाकर: सेंसेक्स 1628 अंक निफ्टी भी 460 अंक टूटा, ईरान और पाकिस्तान के बीच तनाव से दबाव

शेयर बाजार आल टाइम हाई पर पहुंचा, सेंसेक्स ने 72,119 और निफ्टी ने 21,675 का स्तर छुआ