मां बताओ ना?

मां बताओ ना?

प्रेषित समय :20:12:44 PM / Sat, Apr 20th, 2024
Reporter : reporternamegoeshere
Whatsapp Channel

शिवानी पाठक
उतरौड़ा, कपकोट
उत्तराखंड

मुझे भी किताबें दो न माँ,
भैया को स्कूल भेजती हो,
मुझे भी स्कूल भेजो न,
माँ, फिर भी कर लुंगी, 
मैं घर के सारे काम,
नहीं करूंगी तेरा सर नीचे,
परीक्षा में अच्छे अंक आये हैं,
हर जगह मेरा नाम छाया है,
फिर भी आगे की पढ़ाई,
मुझसे पहले भैया को क्यों?
मुझे पीछे क्यों रखा है माँ?
क्या प्रशंसा लड़कों केवल लड़कों का,
और ज़ुल्म सहना लड़की की तकदीर है?
एक बेटी तो पिता की तकदीर होती है,
फिर कैसे लड़की अभिशाप हो जाती है?
सब सच्चाई समाज को मां बताओ ना,
मुझे भी किताबें लाकर दो न माँ

चरखा फीचर

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

कविता / उड़ सके आसमान तक

कविताएं: लुप्त होती एक भाषा / एक लड़की का सपना

दो कविताएं: क्या है चरखा? / मेरा सपना

दो कविताएं: पुकार / तोड़ दूंगी ज़ंजीरें