टोक्यो. टोक्यो के दक्षिण में प्रशांत महासागर में दो जापानी मिलिट्री हेलीकॉप्टर ट्रेनिंग एक्सरसाइज के दौरान दुर्घटनाग्रस्त हो गए. दो हेलीकॉप्टरों में आठ चालक दल के सदस्य सवार थे.
जापानी मीडिया के अनुसार, रक्षा मंत्री किहारा माइनोरू ने रविवार को बताया कि एक सदस्य को बचा लिया गया, लेकिन बाद में उसे मृत घोषित कर दिया गया. चालक दल के सात अन्य सदस्य लापता हैं, जिनकी तलाश जारी है. मंत्रालय ने कहा कि पनडुब्बियों का मुकाबला करने के अभ्यास के दौरान शनिवार देर रात दो एसएच-60के हेलीकॉप्टरों से संपर्क टूट गया.
मंत्रालय ने इस संभावना से इंकार नहीं किया कि दो विमान प्रशांत महासागर में टोक्यो के दक्षिण में इज़ू द्वीप समूह के पूर्व में एक क्षेत्र में हवा में टकरा गए होंगे. हेलीकॉप्टरों में चार-चार सदस्य सवार थे. फिलहाल, लापता सदस्यों को तलाश जारी है.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-केन्या के सेना प्रमुख की हेलीकॉप्टर क्रैश में मौत, 9 और लोगों की जान गई, 3 दिनों के शोक की घोषणा की
क्रैश हुआ रूसी सेना का विमान, इंजन में आग लगने से हादसा, मारे गए सभी 15 सवार
राजस्थान के जैसलमेर में वायुसेना का लड़ाकू विमान तेजस क्रैश, युद्धाभ्यास में पहुंचने की थी सूचना
MP: नीमच से उड़ा ट्रेनी विमान गुना में हुआ क्रैश, इंजन में खराबी आने से हादसा, पायलट गंभीर..!
यूक्रेनी युद्धबंदियों को ले जा रहा रूसी सैन्य विमान हुआ क्रैश, 65 की हुई मौत
अफगानिस्तान में विमान हुआ क्रैश डीजीसीए ने कहा, विमान भारतीय नहीं