पीएम मोदी का विपक्ष पर बड़ा हमला, कहा- आपकी संपत्ति पर अपना पंजा मारना चाहती है कांग्रेस, सलामत नहीं रहेगा मंगलसूत्र

पीएम मोदी का विपक्ष पर बड़ा हमला, कहा- आपकी संपत्ति पर अपना पंजा मारना चाहती है कांग्रेस, सलामत नहीं रहेगा मंगलसूत्र

प्रेषित समय :18:49:19 PM / Mon, Apr 22nd, 2024
Reporter : reporternamegoeshere
Whatsapp Channel

अलीगढ़. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार 22 अप्रैल को उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ में रैली की. उन्होंने जनता को संबोधित करते हुए कांग्रेस पर फिर से लोगों की संपत्ति जब्त करने और उसे बांटने की योजना बनाने का आरोप लगाया. उन्होंने कहा कि कांग्रेस आपकी संपत्ति पर पंजा मारना चाहती है. माताओं-बहनों का मंगलसूत्र सलामत नहीं रहेगा. इससे पहले राजस्थान में चुनावी रैली में पीएम ने कहा कि कांग्रेस की सरकार बनी तो वह आम लोगों की संपत्ति लेकर मुसलमानों में बांट देगी.

नरेंद्र मोदी ने कहा, 10 साल में जो किया, वो तो ट्रेलर है. हमें तो बहुत सारा काम करना है. सपा कांग्रेस वालों को ये बातें समझ नहीं आता है. वो मोदी के साथ कदम नहीं मिला पा रहे हैं. इस क्षेत्र में विकास के बहुत काम हुए हैं. ये इंडी गठबंधन वाले इतनी निराशा में डूबे हुए लोग हैं कि भविष्य की ओर देखने का हौसला ही नहीं रहा है. ये कहते हैं कि मोदी विकसित भारत की बात क्यों करता है? ये कहते हैं मोदी भारत तो तीसरी बड़ी आर्थिक ताकत बनाने की बात क्यों करता है? ये लोग अपने परिवार और सत्ता के लोभ के अलावा कुछ नहीं करते.

कांग्रेस की सरकार आई तो कराएगी संपत्ति का सर्वे

पीएम ने कहा, कांग्रेस और इंडी गठबंधन के एक और खतरनाक इरादे से मैं आज देश के लोगों को आगाह कर रहा हूं. कांग्रेस और इंडी गठबंधन की नजर अब आपकी कमाई पर, आपकी संपत्ति पर है. कांग्रेस के शहजादे का कहना है कि उनकी सरकार आई तो कौन कितना कमाता है, किसके पास कितनी प्रॉपर्टी है,कितना धन, कितने मकान हैं, सबकी जांच कराएंगे.

उन्होंने कहा, इतना ही नहीं वो आगे कहते हैं ये जो संपत्ति है उनको सरकार अपने कब्जे में लेकर सबको बांट देगी. ये कहते हैं. ये मेनिफेस्टो उनका कह रहा है. आप सोचिए, हमारी माताओं-बहनों के पास सोना होता है. ये सोना अवसरों पर सिर्फ पहनने के लिए नहीं होता. हमारे देश में माताओं-बहनों के पास सोना होता है वो पवित्र माना जाता है. यह स्त्री धन है. अब इनकी नजर कानून बदलकर हमारी माताओं-बहनों की संपत्ति छीनने पर है. उनके मंगलसूत्र पर इनकी नजर है. माताओं बहनों का सोना चुराने का इरादा है.

माताओं-बहनों का मंगलसूत्र सलामत नहीं रहेगा

पीएम मोदी ने कहा, वो सर्वे करना चाहते हैं कि जो नौकरीपेशा हैं उन्होंने कितनी एफडी की है, कितने वाहन हैं. सबकी जांच होगी. कितनी जमीन है. इसकी जांच करेगी. कांग्रेस इसका सर्वे कराएगी और फिर सरकार कब्जा करेगी. सरकार के नाम पर कब्जा कर, आपकी संपत्ति छीनकर बांटने की बात कर रही है. अगर गांव में आपका पैतृक घर है. शहर में फ्लैट ले लिया है. ये दो में से एक छीन लेंगे और जिसको नहीं है, उसे दे देंगे. ये माओवादी सोच है. ये कम्युनिस्टों की सोच है. ऐसा करके वे कितने ही देशों को बर्बाद कर चुके हैं. यही नीति ये कांग्रेस पार्टी और इंडी अलायंस भारत में लागू करना चाहते हैं.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

#RajyasabhaElection उत्तर प्रदेश में राज्यसभा और लोकसभा के चुनाव किसके लिए चुनौती?

उत्तर प्रदेश: जुमे की नमाज से पहले छावनी में तब्दील ज्ञानवापी, हाई अलर्ट घोषित

#Elections2024 उत्तर प्रदेश में उलझा है सियासी समीकरण, नहीं सुलझा तो बीजेपी को फायदा होगा, सपा को बड़ा नुकसान होगा?

राजस्थान: जालोर में पीएम मोदी ने कहा- कांग्रेस ने देश को खोखला किया, युवा दोबारा इस पार्टी का मुंह नहीं देखना चाहता

छत्तीसगढ़ में गरजीं प्रियंका गांधी, पीएम मोदी और बीजेपी पर हमला बोलते हुए पूछे तीखे सवाल

पीएम मोदी ने कहा- ईडी और सीबीआई अपना काम कर रहे, मेरे पास भी कोई अधिकार नहीं

महाराष्ट्र: अपना भ्रष्टाचार छुपाने के लिए एक साथ आए हैं इंडी गठबंधन के नेता -पीएम मोदी

केरल में पीएम मोदी ने कहा, राहुल गांधी एक और सीट से चुनाव लड़ेंगे