एनसीसी कैडेट ने सिकल सेल-थैलेसीमिया को लेकर लोगों को किया जागरुक

एनसीसी कैडेट ने सिकल सेल-थैलेसीमिया को लेकर लोगों को किया जागरुक

प्रेषित समय :19:43:56 PM / Mon, Apr 22nd, 2024
Reporter : reporternamegoeshere
Whatsapp Channel

पलपल संवाददाता, भोपाल. सिकल सेल थैलेसीमिया जागरूकता अभियान एनसीसी कैडेट द्वारा 19 से 22 अप्रैल तक किया गया. इस अभियान की शुरुआत मेजर जनरल अजय कुमार महाजन एडिशनल डायरेक्टर जनरल  एनसीसी मध्य प्रदेश छत्तीसगढ़ के द्वारा 9 जनवरी 2024 से एसएससी डी  गतिविधियों के तहत शुरुआत की गई.

थैलेसीमिया सिकल सेल जागरूकता अभियान को  19 से 22 अप्रैल तक प्रतिदिन तीन संस्थान के एनसीसी कैडेट्स द्वारा विभिन्न-विभिन्न गतिविधियां की गई. जैसे विशेष व्याख्यान, निबंध, लेखन एवं पोस्टर प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. 20 अप्रैल को दिन जन जागृति के लिए तीन संस्थाओं के कैडेट्स मिलकर जागृति रैली अब्बास नगर से गांधीनगर तक निकाली गई. इस दौरान जानकारी पूर्ण पुस्तिकाओं का वितरण जनसमूह में किया गया. 21 अप्रैल रविवार को लेक व्यू भोपाल पर नुक्कड़ नाटक द्वारा लोगों को इस रक्त संबंधी अनुवांशिक विकृति के बारे में बताया एवं समझाया गया. 22 अप्रैल सोमवार को पास के क्षेत्रों में एक लघु फिल्म सिकल सेल  एवं थैलेसीमिया के जागरण हेतु जनता को दिखाई गई. इस महत्वपूर्ण अनुवांशिक विकृति के जन जागरण अभियान में आरकेडीएफ यूनिवर्सिटी, राजीव गांधी प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय एवं मित्तल कॉलेज के एनसीसी कैडेट्स एवं एनसीसी ऑफिसर्स लेफ्टिनेंट डॉक्टर चंद्र बहादुर सिंह दांगी, लेफ्टिनेंट कौस्तुभ द्विवेदी, लेफ्टिनेंट गोविंद सिंह सोलंकी, सूबेदार अर्जुन प्रसाद ने इस कार्यक्रम को सफल बनाने में विशेष भूमिका अदा की. मुख्य रूप से कार्यक्रम की अगवाही लेफ्टिनेंट चंद्र बहादुर सिंह दांगी ने सफलता पूर्वक की. जन जागरण रैली को आरकेडीएफ विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर विजय अग्रवाल एवं कुलसचिव डॉ नरेंद्र लारिया ने आरकेडीएफ विश्वविद्यालय में हरी झंडी दिखाकर शुरुआत की एवं इस अभियान को सफल बनाने के लिए कैडेट्स को शुभकामनाएं दी. तीन से चार दिन के इस जन जागरण अभियान में तकरीबन 845 लोगों ने इस इवेंट का लाभ उठाया. इस सोशल सर्विस एवं कम्युनिटी डेवलपमेंट गतिविधियों को सफलतापूर्वक संपूर्ण करने के लिए  मेजर जनरल अजय कुमार महाजन (एडीजी एनसीसी) , ब्रिगेडियर अजीत सिंह ग्रुप कमांडर, एच शुकूर कमांडिंग ऑफिसर वन एमपी सीटीआर एवं कर्नल डी स्वदेश (एडीएम आफिसर) ने एनसीसी कैडेट्स एवं ऑफिसर को बहुत-बहुत बधाई दी.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

MP: IAS की बेटी को UPSC में 65वीं रैंक, भोपाल में दो सगे भाई भी हुए सिलेक्ट..!

WCREU की जोनल यूथ कॉन्फ्रेंस भोपाल में संपन्न, हजारों युवाओं ने लाल झंडा तले दिखाई अपनी ताकत

एमपी: RGPV घोटाले का मुख्य आरोपी तत्कालीन कुलपति प्रो. सुनील कुमार गिरफ्तार, भोपाल पुलिस ने रायपुर से पकड़ा..!

एमपी: आज कांग्रेस की दूसरी लिस्ट आने की संभावना, 14 सीटों पर नाम तय, इंदौर से अक्षय बम, भोपाल से अरुण श्रीवास्तव

MP में 47 आईपीएस अफसरों के तबादले, 11 जिलों के एसपी बदले, भोपाल ग्रामीण आईजी-डीआईजी का भी ट्रांसफर