पलपल संवाददाता, जबलपुर/मंडला. एमपी के मंडला स्थित कटरा रोड पर आज उस वक्त अफरातफरी व भगदड़ मच गई. जब स्कूल वैन में अचानक आग लग गई, इंजन में लगी आग को देख ड्राइवर में उतरकर जान बचाई. जब तक लोग कुछ समझ पाते मारुति वैन जलकर खाक हो चुकी थी. हादसा उस वक्त हुआ है जब चालक वैन लेकर जबलपुर सर्विसिंग कराने के लिए आ रहा था.
बताया गया है कि मंडला के किड्स जी स्कूल में बच्चों को लेकर आने-जाने वाली मारुति वैन में कुछ खराबी आ गई थी. जिसके चलते ड्राइवर रंजीत यादव सर्विसिंग कराने के लिए गाड़ी लेकर जबलपुर के लिए रवाना हो गया. रंजीत यादव गाड़ी लेकर जब कटरा रोड से आगे बढ़ रहा था, इस दौरान वैन में शार्ट सर्किट हुआ और इंजन की ओर से धुआं निकलने लगा. चालक रंजीत यादव कुछ समझ पाता इससे पहले गाड़ी में आग लग गई. चालक ने गाड़ी किनारे खड़ी की और बाहर आ गया. देखते ही देखते वैन में से आग की लपटें उठने लगी, जिसे देख राह चलते लोग भी रुक गए, जिनकी सूचना पर पहुंचे दमकल वाहन ने आग पर काबू पाया, उस वक्त तक कार जलकर खाक हो चुकी थी. मारुति वैन में आग लगने के कारण जबलपुर रोड पर दोनों ओर वाहनों की लाइन लग गई, जिससे आवागमन अवरुद्ध हो गया. मौके पर पहुंची पुलिस ने पूछताछ के बाद के्रन की मदद से कार को हटवाया, इसके बाद यातायात शुरु हो सका.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-एमपी: कान्हा नेशनल पार्क में पर्यटको को दिखे 19 बाघ
एमपी: फर्जी दस्तावेज पर शिक्षा विभाग में नौकरी कर रहा क्लर्क सस्पेंड..!
एमपी के बड़वानी में बड़ा हादसा: कार-बाइक की भिड़ंत, एक ही परिवार के चार लोगों की मौत
कांग्रेस नेता राहुल गांधी की तबीयत बिगड़ी, ऐन वक्त पर एमपी का सतना दौरा किया रद्द