अभिमनोज. पतंजलि आयुर्वेद के भ्रामक विज्ञापन मामले में मंगलवार को हुई सुनवाई के दौरान सुप्रीम कोर्ट ने योग गुरु बाबा रामदेव से उनके अखबारों में दिए गए सार्वजनिक माफीनामे को लेकर सवाल किया कि- क्या आपका माफीनामा उतना ही बड़ा है, जितना आपने भ्रामक विज्ञापन दिया था?
यही नहीं, बाबा रामदेव से ये भी सवाल किया गया कि- सुप्रीम कोर्ट में मामले पर सुनवाई से ठीक पहले ही सार्वजनिक माफीनामे को क्यों जारी किया गया?
खबरों की मानें तो.... पतंजलि आयुर्वेद ने पांच दर्जन से ज्यादा समाचार पत्रों में माफीनामा छपवाया है, जिसमें स्वीकार किया गया है कि- भ्रामक विज्ञापन देने जैसी गलती भविष्य में दोबारा नहीं की जाएगी, इतना ही नहीं, सुप्रीम कोर्ट को यह भी आश्वासन दिया गया कि- वे अदालत और संविधान की गरिमा को बनाए रखने के लिए अपनी प्रतिबद्धता पर कायम हैं.
उधर, सुप्रीम कोर्ट में इस केस की सुनवाई टल गई है, अब बाबा रामदेव के मामले की सुनवाई 30 अप्रैल 2024 को होगी, तो सात बिंदुओं पर 7 मई 2024 को सुनवाई होगी.
पतंजलि की ओर सुप्रीम कोर्ट में बताया गया कि- सार्वजनिक माफीनामा प्रकाशित करवाने में दस लाख रुपये का खर्च आया है.
खबरें यह भी हैं कि.... जस्टिस हिमा कोहली और अहसानुद्दीन अमानुल्लाह की पीठ ने पूछा कि- हफ्तेभर बाद सुप्रीम कोर्ट की सुनवाई से ठीक पहले माफीनामा क्यों जारी किया गया?
यह भी पूछा गया कि- क्या माफीनामे का साइज उतना ही बड़ा है, जितना आपका विज्ञापन था?
सबसे खास बात यह है कि- अदालत का मानना है कि- ड्रग्स एंड मैजिक रेमेडीज एक्ट के दुरुपयोग को रोकने के लिए सरकार द्वारा उठाए गए कदमों की जांच करने के लिए मामले में उपभोक्ता मामलों के मंत्रालय को शामिल करना जरूरी है.
उल्लेखनीय है कि लंबे समय से विभिन्न उत्पादों, खासकर औषधियों को लेकर भा्रमक विज्ञापन बढ़ते जा रहे थे, सुप्रीम कोर्ट की सख्त कार्रवाई से इस तरह की प्रवृत्ति पर रोक लगेगी!
#BabaRamdev के अपने ही तौर-तरीकों ने उन्हें उलझा दिया है, अब मामला सुलझना इतना आसान नहीं है?
https://www.palpalindia.com/2024/04/18/delhi-Baba-Ramdev-Supreme-Court-Patanjali-Indian-Medical-Association-Advertisement-Ayurvedic-Medicines-news-in-hindi.html
सुप्रीम कोर्ट की बाबा रामदेव को फिर फटकार- आपके रवैये में कोई बदलाव नजर नहीं आ रहा
बाबा रामदेव को सुप्रीम कोर्ट से लगी फटकार के बाद, भ्रामक विज्ञापन पर बिना शर्त मांगी माफी
सुप्रीम कोर्ट ने बाबा रामदेव को लगाई फटकार, योग गुरु ने हाथ जोड़कर मांगी माफी
झूठे विज्ञापन मामले में बाबा रामदेव की मुश्किलें बढ़ीं, सुप्रीम कोर्ट ने भेजा अवमानना का नोटिस
बाबा रामदेव की पतंजलि के स्टॉक को लगा झटका, 100 मिनट में डूब गए 2300 करोड़ रुपए