पलपल संवाददाता, जबलपुर. एमपी के जबलपुर में हाईकोर्ट के निर्देश पर बिना हैलमेट व बिना सीट बेल्ट लगाकर चलाने वालों के खिलाफ पुलिस द्वारा चालानी कार्यवाही की जा रही है. विजय नगर थाना के सामने वाहन चेकिंग के दौरान पुलिस ने एक महिला को रोका तो उसने बहस करना शुरु कर दिया. यहां तक की ड्रामा करते हुए जोर-जोर से रोने लगी. जिसे देख पुलिस अधिकारी ने महिला के सामने हाथ जोड़ते हुए जाने के लिए कह दिया. इसके बाद भी महिला द्वारा काफी देर तक हंगामा किया. हालांकि यह घटना कुछ दिन पहले की बताई जा रही है.
बताया गया है कि विजय नगर थाना के सामने एसआई सत्यनारायण कुशवाहा, उषा विश्वकर्मा अपने स्टाफ के साथ वाहन चेकिंग कर रहे थे, इस दौरान एक महिला बिना हेलमेट लगाए निकली जिसे पुलिस कर्मियों ने रोक लिया. फिर क्या था महिला भड़क गई और आरोप लगाने लगी कि पुलिस ने सिर्फ उसे ही रोका है. यहां तक कि पुलिस कर्मियों से विवाद शुरु कर दिया. एसआई ने समझाया कि हैलमेट न लगाने पर कार्यवाही की जा रही है. महिला अपनी जिद पर इस तरह अड़ गई कि एसआई ने महिला के सामने हाथ जोड़े और जाने के लिए कहा. इसके बाद महिला जोर-जोर से रोने लगी, महिला की रोने की आवाज सुनकर राह चलते लोग रुक गए. महिला कह रही थी कि उसके पास रुपए नहीं है और जल्दी घर जाना है. पुलिस अधिकारी ने फिर हाथ जोड़े और महिला को जाने को कहा इसके बाद भी महिला मानने तैयार नही थी.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-एमपी बोर्ड 10वीं-12वीं का रिजल्ट 24 अप्रैल को शाम 4 बजे, 17 लाख स्टेडेंट्स ने दी थी परीक्षा..!
एमपी: पंडोखर धाम में आग लगने से अफरा-तफरी, महंत गुरुशरण महाराज ने अज्ञात लोगों पर लगाए आरोप
एमपी: कान्हा नेशनल पार्क में पर्यटको को दिखे 19 बाघ
एमपी: फर्जी दस्तावेज पर शिक्षा विभाग में नौकरी कर रहा क्लर्क सस्पेंड..!
MP Board 5th 8th Result 2024: एमपी बोर्ड 5वीं, 8वीं रिजल्ट जारी, rskmp.in पर करें चेक