प्रियंका गांधी ने पीएम मोदी को दिया जवाब, बोलीं- मेरी मां का मंगलसूत्र इस देश पर कुर्बान हुआ

प्रियंका गांधी ने पीएम मोदी को दिया जवाब, बोलीं- मेरी मां का मंगलसूत्र इस देश पर कुर्बान हुआ

प्रेषित समय :15:56:19 PM / Wed, Apr 24th, 2024
Reporter : reporternamegoeshere
Whatsapp Channel

बेंगलुरु. कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी ने मंगलसूत्र छीनने के मामले में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को जवाब दिया है. उन्होंने कहा कि मेरी मां का मंगलसूत्र इस देश पर कुर्बान हुआ. दरअसल, पीएम ने आरोप लगाया है कि कांग्रेस ने अपने घोषणापत्र में कहा है कि उनकी सरकार बनी तो सभी की संपत्ति जब्त की जाएगी और उसे बांट दिया जाएगा. कांग्रेस की नजर महिलाओं के सोने और मंगलसूत्र पर है. कांग्रेस उसे जब्त कर दूसरों में बांट देगी.

इसके जवाब में प्रियंका गांधी ने बेंगलुरु में अपनी जनसभा में कहा, कैसी-कैसी बहकी-बहकी बातें, पिछले दो दिनों में अब ये शुरू हुआ है कि कांग्रेस पार्टी चाहती है कि आपके मंगलसूत्र आपका सोना आपसे छीन ले. 70 सालों से ये देश स्वतंत्र है. 55 सालों के लिए कांग्रेस की सरकार रही है. किसी ने आपसे सोना छीना? आपके मंगलसूत्र छीने? इंदिरा गांधी ने अपना सोना जब जंग हुई थी देश को दिया. मेरी मां का मंगलसूत्र इस देश को कुर्बान हुआ है.

पीएम मोदी ने कहा था महिलाओं से मंगलसूत्र छीनना चाहती है कांग्रेस

बीते दिनों में चुनाव प्रचार के दौरान नरेंद्र मोदी ने कहा, कांग्रेस ने अपने घोषणापत्र में कहा है कि अगर उनकी सरकार बनी तो सभी की प्रॉपर्टी का सर्वे किया जाएगा. माताओं-बहनों के पास सोना कितना है. इसकी जांच की जाएगी. इसका हिसाब लगाया जाएगा. उन्होंने कहा, आपकी संपत्ति सरकार कब्जे में लेकर सबको बांट देगी. अब इनकी नजर कानून बदलकर हमारी माताओं-बहनों की संपत्ति छीनने पर है. उनके मंगलसूत्र पर इनकी नजर है. माताओं बहनों का सोना चुराने का इरादा है.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

कांग्रेस ने मोदी की घुसपैठियों वाली टिप्पणी के खिलाफ जताई नाराजगी, चुनाव आयोग में की शिकायत

मल्लिकार्जुन खड़गे ने कांग्रेस के घोषणापत्र पर चर्चा के लिए PM से मिलने की मांगी अनुमति

पीएम मोदी का विपक्ष पर बड़ा हमला, कहा- आपकी संपत्ति पर अपना पंजा मारना चाहती है कांग्रेस, सलामत नहीं रहेगा मंगलसूत्र

राजस्थान: जालोर में पीएम मोदी ने कहा- कांग्रेस ने देश को खोखला किया, युवा दोबारा इस पार्टी का मुंह नहीं देखना चाहता

कांग्रेस नेता राहुल गांधी की तबीयत बिगड़ी, ऐन वक्त पर एमपी का सतना दौरा किया रद्द