पाटण. कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने सोमवार (29 अप्रैल) को गुजरात के पाटण में कांग्रेस कैंडिडेट चंदनजी ठाकोर के समर्थन में जनसभा को संबोधित किया. राहुल ने कहा- बीजेपी के नेता खुलकर कह रहे हैं कि अगर हम चुनाव जीते तो हम इस संविधान को बदल देंगे. इसे फाड़कर फेंक देंग, जबकि, यही संविधान गरीबों, किसानों और कमजोर वर्ग के अधिकारों की रक्षा करता है. कांग्रेस और गठबंधन संविधान की रक्षा कर रहे हैं और इसे बनाए रखने के लिए लड़ रहे हैं. क्योंकि, हमें आज जो भी अधिकार मिले हैं, वह इसी संविधान की वजह से मिले हैं.
बीजेपी आरक्षण खत्म कर देगी
राहुल गांधी ने आगे कहा कि नरेंद्र मोदीजी और बीजेपी के लोग कह रहे हैं कि वे आरक्षण को खत्म कर देंगे. आरक्षण ही नहीं, जहां भी कमजोर लोगों को थोड़ा सा फायदा मिलता है. वहां ये लोग उसको बंद करने की कोशिश शुरू कर देते हैं.
कारोबारियों का 16 लाख करोड़ का कर्जा माफ किया
राहुल ने आगे कहा, मोदी चाहते हैं कि देश के पूरे धन को 20 से 22 लोग ही कंट्रोल करें. यह आप देख ही रहे हैं कि पूरे देश की क्या हालत है. आज 22 ऐसे लोग हैं, जिनके पास उतना ही धन है, जितना 70 करोड़ हिंदुस्तानियों के पास है. अदाणी, अंबानी और बाकियों के नाम आप जानते ही होंगे. इसकी शुरुआत गुजरात से ही हुई थी. मोदीजी ने इन्हीं 20 से 22 लोगों का 16 लाख करोड़ रुपए का कर्जा माफ किया है.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-राहुल गांधी ने कहा- आजकल मोदी घबराए हुए हैं, कुछ दिनों में स्टेज पर उनके आंसू निकल आएंगे
#LokSabaElection2024 यदि राहुल गांधी अमेठी से लड़े तो बेहद दिलचस्प हो जाएगा चुनाव?
राहुल गांधी के 'धन सर्वेक्षण' बयान पर U-टर्न, "ये नहीं कहा कि कार्रवाई करेंगे"
कांग्रेस नेता राहुल गांधी की तबीयत बिगड़ी, ऐन वक्त पर एमपी का सतना दौरा किया रद्द
राजस्थान: कोटा में गरजे अमित शाह, आरक्षण को लेकर कही बड़ी बात, राहुल गांधी पर साधा निशाना
अग्निवीर योजना को लेकर राहुल गांधी ने फिर सरकार को घेरा, कहा- हटा देंगे इसको