जबलपुर: हत्या की नियत से भाजपा नेता पर चाकुओं से हमला, गर्दन के आरपार हुआ चाकू..!

जबलपुर: हत्या की नियत से भाजपा नेता पर चाकुओं से हमला, गर्दन के आरपार हुआ चाकू..!

प्रेषित समय :17:06:50 PM / Mon, Apr 29th, 2024
Reporter : reporternamegoeshere
Whatsapp Channel

पलपल संवाददाता, जबलपुर. एमपी के जबलपुर स्थित कृषि नगर गेट नम्बर एक के पास मगन सिद्धिकी पर वसीम डागर व उसके साथियों ने हत्या की नियत से चाकुओं से हमला कर दिया. हमले में मगन सिद्धिकी की गर्दन पर गंभीर चोटें आई, जिसे उपचार के लिए शासकीय अस्पताल पहुंचाया गया. जहां पर मगन की हालत को देखते हुए भरती कर लिया गया. मगन सिद्धिकी भाजपा के पूर्व मंडल अध्यक्ष रह चुके है, उनपर हमले की खबर मिलते ही भाजपा के नेता व कार्यकर्ता बड़ी संख्या में पहुंच गए थे. हमले की खबर मिलते ही पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंच गए, जिन्होने पूछताछ के बाद हमलावरों के खिलाफ हत्या के प्रयास का प्रकरण दर्ज कर लिया है.

पुलिस के अनुसार आनंद नगर पम्प हाउस के पास रहन ेवाले मगन सिद्धिकी उम्र 42 वर्ष मार्डन किचिन मेकर का काम करते है. वे भारतीय जनता पार्टी में मंडल अध्यक्ष भी रह चुके है. जिसके चलते उन्होने नशे के खिलाफ अभियान भी चलाया था. अभियान के चलते लोग ने नशे से दूर होने की शपथ ली तो दूसरी ओर नशे के कारोबारी इस बात को लेकर आक्रोशित रहे. हर वक्त मगन सिद्धिकी से बदला लेने की फिराक में रहते थे. बीती रात मगन अपनी ससुराल महाराजपुर जाने के लिए घर से निकला, जब वह कृषि नगर गेट नम्बर एक के सामने से गुजर रहा था, इस दौरान वसीम डागर अपने दो साथियों के साथ पहुंचा और मगन पर हमला कर दिया. हमले में मगन की गर्दन पर गंभीर चोट आई और वह गिर गया,  हमला होते देख राह चलते लोग रुक गए, भीड़ होते देख वसीम डागर धमकी देते हुए भाग निकला. खबर मिलते ही पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंच गए, जिन्होने घायल मगन को उपचार के लिए जिला अस्पताल पहुंचाया. जहां पर हालत को देखते हुए प्राथमिक उपचार के बाद मेडिकल अस्पताल रेफर कर दिया. मगन सिद्धिकी पर हमला होने की खबर मिलते ही भाजपा नेता सहित कार्यकर्ता बड़ी संख्या में पहुंच गए. जिनका कहना था कि मगन सिद्दीकी न सिर्फ पार्टी के वरिष्ठ नेता हैं बल्कि मंडल अध्यक्ष सहित कई पद पर रह चुके हैं. मगन पर हमला करने वाले उन्हें लगातार धमकियां दे रहे थे, इसके बाद भी वे नशे के खिलाफ अभियान चला रहे थे. मामले को पुलिस अधिकारियों ने गंभीरता से लेते हुए वसीम व उसके दोनों साथियों को सरगर्मी से तलाश करते हुए देर रात ही गिरफ्तार कर लिया था. वसीम क्षेत्र का कुख्यात बदमाश है, जिसके खिलाफ शहर के विभिन्न थानों में अपराधिक मामले दर्ज है. 

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

जबलपुर: क्षत्रिय महासभा के प्रदेश अध्यक्ष शैलेन्द्रसिंह ने कहा, इस वर्ष और भी अधिक भव्य होगी शौर्य यात्रा

MP: जबलपुर सहित पांच जिलों में ओले गिरने का अलर्ट जारी, दो दिन बारिश के बाद फिर बढ़ेगी तपिश

बिहार से प्रेमिका संग भागे किशोर का शव जबलपुर में ट्रेन में मिला, परिजन का आरोप-लड़की ने ही मारा

जबलपुर की तर्ज पर मध्यप्रदेश के प्रत्येक जिले में लगेंगे पुस्तक मेले, स्कूल शिक्षा विभाग ने जारी किये निर्देश

जबलपुर: आमने-सामने से हुई भिड़ंत में मोटर साइकलों के परखच्चे उड़े, एक की मौत, दूसरा गंभीर