राहुल गांधी: म्यूचुअल फंड से शेयर मार्केट में शिफ्ट हुए, 20 साल में 40 गुना बढ़ी संपत्ति, 18 क्रिमिनल केस

राहुल गांधी: म्यूचुअल फंड से शेयर मार्केट में शिफ्ट हुए, 20 साल में 40 गुना बढ़ी संपत्ति, 18 क्रिमिनल केस

प्रेषित समय :15:37:17 PM / Sun, May 5th, 2024
Reporter : reporternamegoeshere
Whatsapp Channel

लखनऊ. राहुल गांधी 20 करोड़ 39 लाख की संपत्ति के मालिक हैं. इनकम का बड़ा सोर्स शेयर मार्केट और म्यूचुअल फंड हैं. इनमें कुल सवा 8 करोड़ का इन्वेस्टमेंट है. उनकी सोर्स ऑफ इनकम में इस बार बड़ा बदलाव इन्वेस्टमेंट में देखने को मिला. राहुल म्यूचुअल फंड से स्टॉक मार्केट की तरफ शिफ्ट हुए हैं. उन्होंने म्यूचुअल फंड में इन्वेस्टमेंट घटाकर, पैसा शेयर मार्केट में डाला.

राहुल ने 25 कंपनियों के शेयर खरीदे हैं. इनमें 4.33 करोड़ का इन्वेस्टमेंट है. सबसे ज्यादा वैल्यू के शेयर पिडिलाइट इंडस्ट्रीज के हैं. इस कंपनी के 1474 शेयर खरीदी हैं जिनकी वैल्यू करीब 42 लाख रुपए है. बजाज फायनेंस, नेस्ले और एशियन पेंट्स जैसी कंपनियों के शेयर भी प्रमुखता से खरीदे हैं.

2019 में राहुल के पास किसी कंपनी का कोई शेयर नहीं था. जबकि, 10 कंपनियों के म्यूचुअल फंड में 5 करोड़ से ज्यादा का निवेश किया था. अब यह निवेश घटकर 7 कंपनियों में रह गया है. इसकी वैल्यू 3.81 करोड़ रुपए है, यानी 2019 की तुलना में 1 करोड़ 19 लाख रुपए कम.

रायबरेली में राहुल ने यह ब्योरा अपने चुनावी हलफनामे में दिया. इसके मुताबिक, 5 साल में उनकी संपत्ति करीब 5 करोड़ रुपए बढ़ी. पहली बार 2004 में चुनावी मैदान में उतरे राहुल के पास सिर्फ 55 लाख की संपत्ति थी. 20 साल में उनकी संपत्ति 19 करोड़ से ज्यादा बढ़ी.

राहुल के पास 4.20 लाख रुपए की ज्वेलरी भी

राहुल ने चुनावी हलफनामे में 9.24 करोड़ चल संपत्ति, जबकि अचल संपत्ति 11.15 करोड़ बताई. उनके पास 4.20 लाख रुपए की ज्वेलरी भी है. दिल्ली के डाकघर में 61.52 लाख रुपए डिपॉजिट हैं. हथियार नहीं है. उन पर 18 क्रिमिनल केस दर्ज हैं. राहुल के पास 55 हजार रुपए कैश हैं. 2019 में 40 हजार कैश था. तब डाकघर में 39.89 लाख रुपए डिपॉजिट थे. 2.91 लाख रुपए की ज्वेलरी थी.

49 लाख का लोन, बैंक बैलेंस 26 लाख रुपए

राहुल गांधी पर 49.79 लाख का लोन है. 2019 में उन्होंने 72 लाख रुपए के लोन की डिटेल दी थी. राहुल गांधी के पास कुल बैंक बैलेंस 26.25 लाख रुपए है.

बहन प्रियंका के साथ खरीदी जमीन

राहुल गांधी ने चुनावी हलफनामे में दावा किया कि उनके पास कोई कार या गाड़ी नहीं है. बहन प्रियंका के साथ दिल्ली के महरौली स्थित सुल्तानपुर गांव में 3.778 एकड़ की खेती की जमीन ली है. दोनों 50-50 प्रतिशत पार्टनर हैं. इसका मौजूदा मार्केट प्राइज 2.10 करोड़ है. इसके अलावा राहुल गांधी के नाम पर गुरुग्राम में 5,838 वर्ग फीट का ऑफिस स्पेस है. इसका मौजूदा मार्केट प्राइज 9 करोड़ रुपए बताया गया है.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

राहुल गांधी रायबरेली से लड़ेंगे चुनाव, अमेठी से किशोरी लाल को कांग्रेस ने बनाया उम्मीदवार

अमेठी से राहुल गांधी का चुनाव लडऩा तय, सोनिया के प्रतिनिध ने कहा उनके लिए ही हो रही सारी तैयारियां

राहुल गांधी बोले- बीजेपी के नेता खुलकर कह रहे, अगर चुनाव जीते तो इस संविधान को बदल देंगे, आरक्षण खत्म कर देंगे

बीजेपी ने राहुल गांधी पर राजपूत समुदाय का अपमान करने का आरोप लगाया, माफी की मांग की

राहुल गांधी ने कहा- आजकल मोदी घबराए हुए हैं, कुछ दिनों में स्टेज पर उनके आंसू निकल आएंगे