शेयर मार्केट: निफ्टी ने 22,783 का ऑलटाइम हाई बनाया, सेंसेक्स 188 अंक गिरकर 74,482 पर बंद

शेयर मार्केट: निफ्टी ने 22,783 का ऑलटाइम हाई बनाया, सेंसेक्स 188 अंक गिरकर 74,482 पर बंद

प्रेषित समय :16:02:17 PM / Tue, Apr 30th, 2024
Reporter : reporternamegoeshere
Whatsapp Channel

मुंबई. शेयर बाजार में आज यानी 30 अप्रैल को गिरावट देखने को मिल रही है. निफ्टी 38 अंक की गिरावट के साथ 22,604 के स्तर पर बंद हुआ. हालांकि बंद होने से पहले आज कारोबार के दौरान निफ्टी ने 22,783 का ऑल टाइम हाई बनाया.

वहीं सेंसेक्स में भी 188 अंक की तेजी रही, ये 74,482 के स्तर पर बंद हुआ. ऑटो और बैंकिंग शेयर्स में बढ़त देखने को मिल रही है. M&M के शेयर में आज 4.75 प्रतिशत की तेजी रही. वहीं आईटी शेयर्स में आज गिरावट देखने को मिली है.

कई कंपनियों के तिमाही नतीजे

आज कई कंपनियां अपने वित्त वर्ष की चौथी तिमाही (जनवरी-मार्च) के नतीजे जारी करेंगी. इनमें अडाणी एनर्जी सॉल्यूशन, अडाणी टोटल गैस, हैवेल्स, एक्साइड, सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया और आईओसी समेत कई अन्य कंपनियां शामिल हैं.

कल बाजार में रही थी तेजी

इससे पहले कल यानी 29 अप्रैल को शेयर बाजार में तेजी देखने को मिली थी. सेंसेक्स 941 अंक की तेजी के साथ 74,671 के स्तर पर बंद हुआ था. वहीं निफ्टी में भी 223 अंक की बढ़त रही. ये 22,643 के स्तर पर बंद हुआ था.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

शेयर बाजार में लगातार तीसरे दिन गिरावट, सेंसेक्स 456 अंक टूटा, निफ्टी 22150 से फिसला

शेयर बाजार हरे निशान पर हुआ बंद, सेंसेक्स 363 अंक चढ़ा, निफ्टी 22475 के पार पहुंचा

शेयर बाजार में हाहाकार: स्मॉलकैप इंडेक्स 2,189 अंक टूटा, सेंसेक्स 906 अंक गिरकर 72,761 पर बंद

सूर्य का मीन राशि में गोचर: जानें शेयर बाजार समेत देश-दुनिया पर इसका प्रभाव

अब 3 दिन बंद रहेंगे बैंक और शेयर बाजार, आज ही निपटा लें सारे जरूरी काम