नाबालिग ने महिला को मारी गोली, आरोपी के घायल होने पर स्वास्थ्य देखने पहुंची थी घर, गंभीर हालत में जबलपुर में भरती कराया..!

नाबालिग ने महिला को मारी गोली, आरोपी के घायल होने पर स्वास्थ्य देखने पहुंची थी घर, गंभीर हालत में जबलपुर में भरती कराया..!

प्रेषित समय :18:57:00 PM / Sun, May 12th, 2024
Reporter : reporternamegoeshere
Whatsapp Channel

पलपल संवाददाता, जबलपुर/कटनी. एमपी के कटनी स्थित ग्राम पडवार स्लीमनाबाद में आपसी विवाद पर नाबालिग ने महिला पर कट्टे से फायर कर दिया. सीने में गोली लगने से महिला घर के अंदर ही गिर गई, जिसे स्थानीय अस्पताल पहुंचाया. महिला की हालत को देखते हुए डाक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद जबलपुर रेफर कर दिया है. घटना के बाद नाबालिग मौके से भाग गया, जिसे पकडऩे के लिए पुलिस की टीमें संभावित ठिकानों पर दबिश दे रही है.

इस संबंध में एसडीओपी स्लीमनाबाद अखिलेश गौर ने बताया कि पड़वार गांव में रहने वाला नाबालिग सड़क दुर्घटना में घायल हो गया था. आज नाबालिग को देखने के लिए गांव की शिल्पा राजपूत उसके घर पहुंची. जहां पर बातचीत के दौरान दोनों के बीच किसी बात को लेकर झगड़ा हो गया. झगड़ा इतना बढ़ा कि नाबालिग ने पास में रखे कट्टे से शिल्पा राजपूत पर फायर कर दिया. सीने में गोली लगने से महिला कमरे में ही गिर गई. गोली चलने की आवाज सुनकर परिवार के सदस्यों सहित आसपास के लोग दौड़कर पहुंच गए, देखा तो महिला शिल्पा खून से लथपथ बेहोशी की हालत में पड़ी है. सभी ने महिला को उठाकर सिहोरा के शासकीय अस्पताल पहुंचाया. जहां पर महिला की हालत को देखते हुए डाक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद जबलपुर रेफर कर दिया. वहीं घटना की खबर मिलते ही एसडीओपी अखिलेश गौर व टीआई स्लीमनाबाद अखिलेश दाहिया मौके पर पहुंच गए, जिन्होने पूछताछ के बाद नाबालिग को पकडऩे के लिए टीमें रवाना कर दी है. 

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

एमपी: 15 माह के मासूम बच्चे ने निगल लिया ब्लेड, डॉक्टरों ने ऑपरेशन कर दी नई जिंदगी

एमपी: 12 जिलों में गर्म हवाएं चलेगी, रीवा-सतना में हुई गिरा पानी, 12 जिलों में बारिश की संभावना..!

एमपी में शाम 6 बजे तक 66.12 प्रतिशत मतदान, सबसे ज्यादा राजगढ़ में 72.99

एमपी में दोपहर 3 बजे तक 54.09 प्रतिशत वोटिंग, राजगढ़ सीट पर सबसे अधिक 63.69 प्रतिशत मतदान, मुरैना में दबंगों ने जला दिए घर

एमपी की 9 लोकसभा सीटों पर मतदान 7 मई को, वोटिंग कराने 81 हजार कर्मचारी रवाना, जीपीएस से पोलिंग टीम की होगी ट्रेकिंग

एमपी : रीवा में ट्रिपल मर्डर, देवर ने चाकू से गला रेतकर की भाभी और दो भतीजियों की हत्या, शवों को तालाब में फेंका