पुत्तूर. यहां एक स्थानीय अखबार में आया शादी का विज्ञापन सबके लिए चर्चा का विषय बना हुआ है. दरअसल ये विज्ञापन एक ऐसी लड़की के लिए वर की तलाश का है जोकि 30 साल पहले मर चुकी है. विज्ञापन देने के पीछे परिवार का मकसद है कि उनकी बेटी को मोक्ष की प्राप्ति हो. इस प्रथा को कुले मैडिमे या प्रेथा मदुवे कहते हैं.
कुले मेडिमे आत्माओं के बीच विवाह होता है. यह तुलुनाडु-दक्षिण कन्नड़ और उडुपी के तटीय जिलों में प्रचलित एक प्रथा है. विज्ञापन देने वाले परिवार ने बताया, पिछले हफ्ते इसका विज्ञापन स्थानीय अखबार में दिया था. हालांकि, किसी ने इस विज्ञापन को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर पोस्ट कर दिया. अखबार में विज्ञापन आने के बाद, लगभग 50 लोगों ने हमें रिश्ता भेजा. जल्द ही हम अनुष्ठान करने की तारीख तय करेंगे. उन्होंने बताया कि पांच वर्षों से, वे अनुष्ठान करने के लिए एक उपयुक्त मैच ढूंढ रहे हैं.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-दिल्ली में क्रिकेट मैच में हुआ जमकर विवाद, युवक की पीट-पीटकर हत्या
तेज हवाओं ने गर्मी से दिलाई राहत; दिल्ली-NCR में धूलभरी आंधी, दर्जनों फ्लाइट्स डायवर्ट
केंद्र और दिल्ली सरकार को हाईकोर्ट का नोटिस, जजों को दिए जाने वाले घरों से जुड़ा मामला, मांगा जवाब
पुलिस कमिश्नर के ईमेल पर दिल्ली में फिर एक और स्कूल को मिली बम से उड़ाने की धमकी