पलपल संवाददाता, जबलपुर. एमपी के जबलपुर स्थित नेताजी सुभाषचंद्र बोस केन्द्रीय कारागार में आज उस वक्त अफरातफरी मच गई. जब हिस्ट्रीशीटर संजय सारंग ने आपसी विवाद पर गैंगस्टर छोटू चौबे पर लोहे की पट्टी से हमला कर दिया. हमले में छोटू चौबे के कान में चोट आई. हमले की खबर मिलते ही जेल अधिकारी तत्काल पहुंच गए और घायल छोटू चौबे को उपचार के लिए जेल अस्पताल पहुंचाया. वहीं बंदी संजय सारंग के खिलाफ जेल नियमों के तहत कार्यवाही की जा रही है.
सूत्रों के अनुसार सेंट्रल जेल में आज सुबह के वक्त हिस्ट्रीशीटर संजय सारंग व गैंगस्टर छोटू चौबे के बीच किसी बात को लेकर विवाद हो गया. विवाद इतना बढ़ा कि संजय ने लोहे की पट्टी निकालकर छोटू पर हमला कर दिया, जिससे उसके कान में चोट आई. दोनों बंदियों के बीच झगड़ा होते देख अन्य बंदियों में अफरातफरी व भगदड़ मच गई. वहीं खबर मिलते ही जेल अधिकारी मौके पर पहुंच गए, जिन्होने घायल छोटू चौबे को उपचार के लिए जेल अस्पताल पहुंचाया. इस मामले में जेल अधीक्षक अखिलेश तोमर का कहना है कि संजय सारंग जेल नियमों के तहत कार्यवाही की जाएगी. खबर है कि छोटू चौबे का फोन पर बात करने के बाद अपनी बैरक में जा रहा था, इस दौरान संजय सारंग ने रोककर किसी बात को लेकर विवाद शुरु कर दिया. विवाद बढऩे पर छोटू चौबे पर संजय ने हमला कर दिया. जेल अधिकारियों ने घटनाक्रम को गंभीरता से लेते हुए जांच शुरु कर दी है. ऐसा भी कहा जा रहा है कि छोटू चौबे व संजय सारंग को दूर रखा जाएगा ताकि दोनों का एक दूसरे से सामना भी न हो सके.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-जबलपुर: शादी के मंडप से नाबालिगा का अपहरण कर हत्या, फूफा ने वारदात के बाद नहर में फेंक दी थी लाश
बिलासपुर से फिर शुरू होगी प्रयागराज-जबलपुर की फ्लाइट, अलायंस एयर कंपनी ने हाईकोर्ट को दी जानकारी
दयोदय एक्सप्रेस 30 मई से 09 जून तक जबलपुर - जयपुर के बीच चलेगी