छत्तीसगढ़ : नक्सलियों को चुकानी होगी मासूमों की मौत की कीमत- विष्णु देव साय

छत्तीसगढ़ : नक्सलियों को चुकानी होगी मासूमों की मौत की कीमत- विष्णु देव साय

प्रेषित समय :14:43:06 PM / Tue, May 14th, 2024
Reporter : reporternamegoeshere
Whatsapp Channel

रायपुर. छत्तीसगढ़ के बीजापुर में तेंदूपत्ता संग्रहण के लिए जंगल गए दो बच्चों की आईईडी की चपेट में आने से मौत हो गई. इस हादसे पर राज्य के मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने दुख व्यक्त किया और कहा है कि नक्सलियों को इसकी कीमत चुकानी होगी.

राज्य के मुख्यमंत्री साय ने सोमवार को हुई घटना का जिक्र करते हुए एक्स पर लिखा, बीजापुर जिले के बड़े बोडग़ा गांव के एक खेत में नक्सलियों द्वारा लगाए गए आईईडी की चपेट में आने से गांव के दो मासूम बच्चों के देहावसान की दुखद सूचना प्राप्त हो रही है. ईश्वर से उन अबोध बच्चों की आत्मा की शांति एवं शोकाकुल परिजनों को संबल प्रदान करने की प्रार्थना करता हूँ. मेरी संवेदनाएं उनके साथ हैं.

उन्होंने आगे लिखा, नक्सलवाद का काला साया हमारे बच्चों को निगल रहा है, जिसे किसी हाल में बर्दाश्त नहीं किया जा सकता. इस घटना की जितनी निंदा की जाए कम है. नक्सलियों को मासूमों के करुण मौत की क़ीमत अवश्य चुकानी होगी.

ज्ञात हो कि सोमवार को बीजापुर के भैरवगढ़ थाना क्षेत्र के इंद्रावती नदी के तट पर बोडग़ा गांव में दो बच्चे अपने पालकों के साथ तेंदूपत्ता तोडऩे गए थे. इसी दौरान आईईडी में धमाका हुआ, जिसमें उनकी मौत हो गई.

इससे एक दिन पहले भी एक युवती की आईईडी की चपेट में आने पर मौत हुई थी. यह आईईडी जवानों को शिकार बनाने के लिए लगाए गए थे, मगर निर्दोष इसकी चपेट में आ गए. वहीं दूसरी ओर सुरक्षा बलों ने भी नक्सलियों के खिलाफ अभियान छेड़ रखा है, जिसमें कई नक्सली मारे गए हैं.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

छत्तीसगढ़: बीजापुर में सुरक्षाबलों के साथ मुठभेड़ में अब तक 12 नक्सली ढेर; सर्च ऑपरेशन जारी

छत्तीसगढ़: पूजा करने गए लोगों पर मधुमक्खियों का हमला, एक दर्जन से ज्यादा लोगों को मारा डंक

छत्तीसगढ़: एक ही परिवार के तीन लोगों की नृशंस हत्या

छत्तीसगढ़ में रेल हादसा: सामने से आ रही ट्रेन के सामने अचानक गिरे पहाड़ी से चट्टान, पटरी से उतरी मालगाड़ी

छत्तीसगढ़: पूर्व सीएम भूपेश बघेल को मिली रायबरेली की कमान, कांग्रेस ने बनाया सीनियर ऑब्जर्वर

छत्तीसगढ़ : पुलिस को मिली बड़ी सफलता, 35 नक्सलियों ने सुरक्षा बल के सामने किया सरेण्डर

छत्तीसगढ़: बीएसएफ जवानों से भरी बस पेड़ से टकराई, 17 घायल , 4 जवान गंभीर, चुनाव ड्यूटी के दौरान हादसा