MP के 31 जिलों में बारिश का अलर्ट जारी, जबलपुर सहित अन्य शहरों में हल्की बारिश के आसार

MP के 31 जिलों में बारिश का अलर्ट जारी, जबलपुर सहित अन्य शहरों में हल्की बारिश के आसार

प्रेषित समय :16:42:21 PM / Tue, May 14th, 2024
Reporter : reporternamegoeshere
Whatsapp Channel

पलपल संवाददाता, जबलपुर/भोपाल. एमपी में एक बार फिर मौसम में बदलाव आया है. प्रदेश के अशोक नगर, विदिशा, शिवपुरी, छिंदवाड़ा, बैतूल व मुलताई में तेज आंधी के साथ बारिश शुरु हो गई. वहीं मौसम विभाग ने 21 जिलों में ओलावृष्टि व बारिश का अलर्ट जारी किया है.  इसके अलावा जबलपुर सहित अन्य शहरों में हल्की बारिश  की संभावना व्यक्त की गई है.

मौसम विशेषज्ञों की माने तो पश्चिमी विक्षोभ, साइक्लोनिक सर्कुलेशन व ट्रफ लाइन गुजरने के कारण 16 मई तक प्रदेश में आंधी-बारिश का दौर जारी रहेगा. प्रदेश के 3 1 जिलों में बारिश व ओलावृष्टि का अलर्ट जारी किया गया है. श्योपुर, शिवपुरी के कूनो, अशोकनगर, सागर, दमोह, छिंदवाड़ा, पांढुर्णा के पेंच, छतरपुर के खजुराहो, पन्ना, टीकमगढ़ व दमोह में मध्यम गरज के साथ आकाशीय बिजली गिरने, ओलावृष्टि होने व 60 किमी प्रति घंटे तक की रफ्तार से हवा चलने का अलर्ट जारी किया है.

वहीं कटनी, जबलपुर के भेड़ाघाट, सिवनी, मंडला, डिंडौरी, आलीराजपुर, झाबुआ, रतलाम, मंदसौर, धार, बड़वानी, गुना, बैतूल, निवाड़ी, विदिशा, रायसेन, नरसिंहपुर, मैहर, सतना, रीवा, शहडोल, अनूपपुर के अमरकंटक व उमरिया में भी हल्की गरज के साथ बिजली चमकने व बूंदाबांदी होने की संभावना है. मौसम विशेषज्ञों का कहना है कि मध्यप्रदेश में पश्चिमी विक्षोभ, साइक्लोनिक सर्कुलेशन व ट्रफ लाइन गुजरने के कारण ओले, बारिश का दौर चल रहा है. 16 मई तक ऐसा ही मौसम बना रहने के आसार है, कई जिलों में हवाएं 40 से 60 कि लोमीटर प्रतिघंटा की रफ्तार से चल सकती है. इसके बाद गर्मी अपना प्रचंड रुप दिखाएगी.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

एमपी: विद्युत केबल से लोड ट्रक में लगी भीषण आग, दमोह से जबलपुर आ रहा वाहन..!

एमपी हाईकोर्ट ने प्रेंग्नेंसी बाइबल पर करीना कपूर को जारी किया नोटिस, किताब को बताया तीसरा बच्चा

एमपी: 15 माह के मासूम बच्चे ने निगल लिया ब्लेड, डॉक्टरों ने ऑपरेशन कर दी नई जिंदगी

एमपी: 12 जिलों में गर्म हवाएं चलेगी, रीवा-सतना में हुई गिरा पानी, 12 जिलों में बारिश की संभावना..!

एमपी में शाम 6 बजे तक 66.12 प्रतिशत मतदान, सबसे ज्यादा राजगढ़ में 72.99

एमपी में दोपहर 3 बजे तक 54.09 प्रतिशत वोटिंग, राजगढ़ सीट पर सबसे अधिक 63.69 प्रतिशत मतदान, मुरैना में दबंगों ने जला दिए घर