नारायणपुर. छत्तीसगढ़ के नारायणपुर में कांग्रेस नेता की हत्या के मामले में पुलिस ने बिलासपुर से दो आरोपी विश्वजीत नाग व जसप्रीत सिंह जस्सी को पाराघाट टोल प्लाजा के पास से पकड़ा को गिरफ्तार किया है. इस के अलावा 3 को भिलाई से हिरासत में लिया गया है. अब तक इस मामले में 9 लोगों को पकड़ा गया है.
पुलिस अधिकारियों के अनुसार चेकिंग के दौरान रात दस बजे टोल का बैरियर तोड़ते हुए एक गाड़ी निकली, जिसका पीछा करते हुए एक को पकड़ा वहीं गाड़ी में सवार दो आरोपियों ने पुलिसकर्मियों पर गाड़ी चढ़ाने का प्रयास किया और भाग निकले. जिनकी पुलिस द्वारा सरगर्मी से तलाश करते हुए एक और आरोपी को आज सुबह पकड़ा गया, जिसके कब्जे से गाड़ी भी बरामद की गई. अब तीसरे आरोपी को पकडऩे के लिए पुलिस की टीमें संभावित ठिकानों पर दबिश दे रही है. इससे पहले नारायणपुर पुलिस ने सुबह दुर्ग क्राइम टीम की मदद से टाउनशिप एरिया के सेक्टर-9 और सेक्टर-7 में छापा मारकर 3 युवकों संजीव सिंह, सैमुएल व राजीव रंजन को पकड़ा है. 2021 में बैंक डकैती मामले में सैमुएल जेल भी जा चुका है. इस मामले में पुलिस की टीमों द्वारा नारायणपुर, राजनांदगांव, बिलासपुर, जगदलपुर, कोंडागांव व दुर्ग जिले में छापेमारी की गई है. कांग्रेस नेता की हत्या में 9 से ज्यादा आरोपियों के शामिल होने की आशंका जताई जा रही है. गौरतलब है कि नारायणपुर में दो दिन पहले कांग्रेस नेता विक्रम बैस की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. बाइक सवार बदमाशों ने उनको 3 गोलियां मारी थी. विक्रम बैस जिला मुख्यालय के बखरूपारा स्थित अपने घर के बाहर टहलने के लिए निकले थे. गोलियों की आवाज सुनकर आसपास के लोग घरों से बाहर निकले और उन्हें जिला अस्पताल लाया गया लेकिन तब तक बैस की मौत हो चुकी थी.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-छत्तीसगढ़ : पत्नी ने टाइम से नहीं बनाया खाना तो गुस्साए पति ने कुल्हाड़ी से काटकर मार डाला
छत्तीसगढ़: बीजापुर में सुरक्षाबलों के साथ मुठभेड़ में अब तक 12 नक्सली ढेर; सर्च ऑपरेशन जारी
छत्तीसगढ़: पूजा करने गए लोगों पर मधुमक्खियों का हमला, एक दर्जन से ज्यादा लोगों को मारा डंक