छत्तीसगढ़: बिलासपुर में 20 घंटे में ध्वस्त की गई 86 दुकानें, फोरलेन रोड-शॉपिंग काम्प्लेक्स के निर्माण का सर्वे शुरु

छत्तीसगढ़: बिलासपुर में 20 घंटे में ध्वस्त की गई 86 दुकानें, फोरलेन रोड-शॉपिंग काम्प्लेक्स के निर्माण का सर्वे शुरु

प्रेषित समय :20:19:17 PM / Thu, May 16th, 2024
Reporter : reporternamegoeshere
Whatsapp Channel

पलपल संवाददाता, बिलासपुर. छत्तीसगढ़ के बिलासपुर स्थित इमलीपारा रोड चौड़ीकरण व दुकानदारों के पुनर्वास के लिए शापिंग काम्प्लेक्स के निर्माण के लिए स्मार्ट सिटी ने 10 करोड़ का वर्क आर्डर जारी किया है. इमलीपारा रोड चौड़ीकरण और दुकानदारों के पुनर्वास के लिए शापिंग कांप्लेक्स के निर्माण के लिए स्मार्ट सिटी ने 10 करोड़ का वर्क आर्डर जारी किया है.

बिलासपुर स्मार्ट सिटी लिमिटेड ने रोड चौड़ीकरण व दुकानदारों के व्यवस्थापन के लिए सर्व सुविधायुक्त शॉपिंग कॉम्प्लेक्स के निर्माण के लिए सर्वे शुरू कर दिया. निगम के बुलडोजर ने 20 घंटों के अंदर 88 में से 86 दुकानें ढहा दीं. एक सहकारी बैंक को शुक्रवार तक हटाने के लिए समय दिया गया है. जबकि एक अन्य दुकान राजस्थान जलेबी को हाईकोर्ट से स्टे मिलने के कारण उसे हटाने की प्रक्रिया चल रही है. 120 ट्रक मलबा हटाने के बाद 6 जंक्शन वाले पुराने बस स्टैंड चौक के हर हिस्से से इमलीपारा की सड़क स्पष्ट नजर आने लगी. स्मार्ट सिटी के महाप्रबंधक तकनीकी का कहना है इमलीपारा रोड से दुकानें हटाने के बाद मौके के पूरे एरिया की नापजोख कराई जा रही है. टोटल स्टेशन की रिपोर्ट मिलने के बाद परसों से कांप्लेक्स की बेसमेंट और रोड तैयार करने के लिए खुदाई शुरू की जाएगी. इससे पहले रोड व नाली निर्माण के लिए मार्किंग की जाएगी. ताकि निर्माण का कार्य निरंतर जारी रह सके. इमलीपारा फोरलेन रोड-शापिंग कांप्लेक्स के निर्माण कार्य का ठेका पहले ही दिया जा चुका है. इमलीपारा रोड के दुकानदारों ने दुकानें हटाने का विरोध करते हुए वैकल्पिक स्थान पर जाने से साफ इनकार कर दिया है. दुकानदारों का कहना है कि कोर्ट के आदेशानुसार निगम प्रशासन को 15 दिनों के अंदर अभ्यावेदन देने के बाद उनके व्यवस्थापन के लिए स्पष्ट जानकारी देना था. दुकानों के आबंटन के विषय में प्रशासन ने बगैर कोई लिखा पढ़ी किए. 

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

छत्तीसगढ़ : नक्सलियों को चुकानी होगी मासूमों की मौत की कीमत- विष्णु देव साय

छत्तीसगढ़ : पत्नी ने टाइम से नहीं बनाया खाना तो गुस्साए पति ने कुल्हाड़ी से काटकर मार डाला

छत्तीसगढ़: बीजापुर में सुरक्षाबलों के साथ मुठभेड़ में अब तक 12 नक्सली ढेर; सर्च ऑपरेशन जारी

छत्तीसगढ़: मुठभेड़ में 8 नक्सलियों के मारे जाने की खबर, टॉप नक्सली कमांडर पापाराव के जंगल में होने की खबर

छत्तीसगढ़: पूजा करने गए लोगों पर मधुमक्खियों का हमला, एक दर्जन से ज्यादा लोगों को मारा डंक