नई दिल्ली. केंद्र ने पूर्व एनआईए प्रमुख दिनकर गुप्ता को जेड श्रेणी की सुरक्षा प्रदान करने का निर्णय लिया है. यह सुरक्षा (केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल सीआरपीएफ) द्वारा प्रदान की जाएगी. मार्च 2024 से पंजाब, चंडीगढ़ व दिल्ली में लागू होगी.
पंजाब कैडर के 1987 बैच के आईपीएस अधिकारी दिनकर गुप्ता ने एनआईए के रूप में कार्य किया. जून 2022 से 31 मार्च 2024 तक प्रमुख. उन्होंने पहले पंजाब में पुलिस महानिदेशक (खुफिया) के रूप में कार्य किया है. खालिस्तानी आतंकी समूहों से बढ़ते खतरों के बीच सरकार की ओर से दिनकर गुप्ता की सुरक्षा बढ़ाने का फैसला लिया गया. एक रिपोर्ट के अनुसार सरकार को प्रमुख पदों पर काम कर चुके अधिकारियों पर खतरे बढऩे का संकेत देने वाली खुफिया जानकारी मिली है. खासतौर पर कनाडा में खालिस्तानी आतंकी हरदीप सिंह निज्जर की हत्या के बाद से चरमपंथी समूह और अधिक आक्रामक हो गए हैं. पंजाब पुलिस में दिनकर गुप्ता का कार्यकाल उल्लेखनीय उपलब्धियों से भरा रहा. उन्होंने पंजाब में संगठित अपराध से निपटने के लिए पुलिस अधिकारियों की एक टीम बनाई.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-दिल्ली के इनकम टैक्स ऑफिस में लगी भीषण आग, खिड़कियों से कूदे कर्मचारी, 21 गाडिय़ां मौके पर पहुंची
दिल्ली में क्रिकेट मैच में हुआ जमकर विवाद, युवक की पीट-पीटकर हत्या
तेज हवाओं ने गर्मी से दिलाई राहत; दिल्ली-NCR में धूलभरी आंधी, दर्जनों फ्लाइट्स डायवर्ट