पलपल संवाददाता, इंदौर. एमपी के इंदौर स्थित बेटमा में टायर फटने से अनियंत्रित हुई कार आगे जाकर ट्रक से टकरा गई. ट्रक से टकराने के कारण कार के परखच्चे उड़ गए, वहीं 8 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, वहीं एक को गंभीर चोटें आई. हादसे की खबर मिलते ही पुलिस अधिकारी पहुंच गए, जिन्होने शवों को पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया है.
पुलिस अधिकारियों के अनुसार गुना निवासी परिवार के सदस्य अलीराजपुर के बोरी गांव में आयोजित शादी समारोह में शामिल होकर अपने गृह-ग्राम के लिए बुलेरो गाड़ी से रवाना हुए. जब वे इंदौर के बेटमा से आगे बढ़ रहे थे, इस दौरान बुलेरो का टायर फट गया, जिससे बुलेरो अनियंत्रित होकर आगे ट्रक के पिछले हिस्से से टकरा गई. ट्रक से टकराने के कारण बुलेरो सवार एक व्यक्ति उछलकर बाहर गिरा, वहीं अन्य आठ लोगों की मौत हो गई. हादसे को देख राह चलते अन्य वाहन रुक गए. खबर मिलते ही पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंच गए, जिन्होने लोगों की मदद से मृतकों को बुलेरो काट-काट कर बाहर निकाला. अधिकारियों का कहना है कि मृतकों में एक पुलिस का जवान भी शामिल है, जो शिवपुरी में पदस्थ था.
सीएम ने 4-4 लाख रुपए आर्थिक सहायता देने की घोषणा की-
एमपी के सीएम मोहन यादव ने मृतकों के परिजनों को 4-4 लाख रुपए आर्थिक सहायत देने की घोषणा की है. उन्होने घटना पर गहन दुख जताते हुए जिला प्रशासन को घायल का बेहतर इलाज किए जाने के निर्देश दिए है.
दुर्घटना में इनकी हुई मौत-
-धनसिंह पिता गंभीर अलावा उम्र 50 वर्ष निवासी गोपालपुरा सिरसा जिला गुना
-कमलेश पिता धनसिंह अलावा 34 वर्ष गोपालपुरा सिरसा गुना
-अंतिम पिता रामसिंह अलावा 35 वर्ष डोंगरी सिरसा गुना
-रतनसिंह पिता नानका अलावा 50 वर्ष डोगरी सिरसा गुना
-तेरसिंह पिता नानका अलावा 55 वर्ष डोंगरी सिरसा गुना
-ब्रजेश पिता गणपत डोडवे 18 वर्ष डोंगरी सिरसा गुना
-नर्मदी पति गणपत डोडवे डोंगरी सिरसा गुना
-नानका अलावा 70 वर्ष डोंगरी थाना सिरसा जिला गुना
इंदौर: बीएसएफ के जवान ने खुद को गोली मारकर की आत्महत्या, रेवती रेंज परिसर में घटना से सनसनी
MP : कांग्रेस को बड़ा झटका, इंदौर से उम्मीदवार अक्षय कांति बम ने वापस लिया नामांकन, बीजेपी में शामिल