पलपल संवाददाता, जबलपुर. एमपी के जबलपुर आए कथा-वाचक देवकीनंदन ठाकुर ने एक बार फिर कहा कि हर हिंदू व्यक्ति को पांच संतान पैदा करनी चाहिए. जबलपुर में उन्होंने कहा कि सभी लोग पांच संतान पैदा करो. वहीं उन्होने कहा कि देश में वक्फ बोर्ड की तरह सनातन बोर्ड भी देश में बने.
उन्होने पत्रकारों से चर्चा के दौरान फैमिली प्लानिंग को आड़े हाथ लेते हुए कहा कि हम फैमिली प्लानिंग करें और वो लोग चार चार बच्चे पैदा करे. हम तो कहते है कि एक कानून बना दोए और फैमिली के लिए भी एक देश एक संविधान होना चाहिए. अगर हमें एक पत्नी रखने का अधिकार है तो सभी को ये अधिकार दो ये दोगलापन कौन कर रहा है. उन्होने यह भी कहा कि बच्चे दो ही अच्छे, वहां पर चच्चा बहुत सारे बच्चा. हम लोग देश में आठ प्रतिशत तक घटे है. जब तक देश में जनसंख्या में नियंत्रण कानून नहीं बन जाता तब तक हर हिन्दू को 5-5 बच्चे पैदा करने चाहिए. कथावाचक देवकीनंदन ठाकुर आज जबलपुर पहुंचे है. 17 मई से 23 मई तक पाटन विधानसभा के पवई गांव में उनकी कथा होनी है. 17 मई की दोपहर दो बजे जबलपुर के विजय नगर से कथा स्थल पवई तक सनातन यात्रा निकाली जाएगी. जिसमें सैकड़ो लोग शामिल होगे. उन्होने कहा कि हिंदुओं की दशा अगर देखना हो तो पाकिस्तान, बांग्लादेश में जाकर देख सकते हैं कि उनका क्या हाल है. अपने आसपास ये सब हो रहा है. तब भी हम आंखों में पट्टी बांधकर बैठे रहें तो उसे बृद्धिमता नहीं, बल्कि मूर्खता कही जाएगी. उन्होने कहा कि जो सनातन हित की बात करेगा हम उनके साथ रहेंगे, उन्हें वोट देंगे. हमारी किसी पार्टी के प्रति वचनबद्धता नहीं है. जो हमें मिटाने की बात करे, जो ये कहे कि भगवान राम काल्पनिक है, जो ये कहे कि सनातन कोरोना है, जो ये कहे कि हमारा सनातन एड्स है. हम उनको अगर वोट दे तो हमारी पूजा व्यर्थ है. हम किसी पार्टी को बढ़ावा नहीं देते है. हम अपने रामएसंस्कार को बढ़ावा देते है. जैसेए हमारे मुस्लिम भाइयों की मक्का अस्मिता है. वैसे ही मथुरा, काशी,अयोध्या सनातनियों की अस्मिता है. तीन जगह पर समझौता बिल्कुल नहीं होगा.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-एमपी: विद्युत केबल से लोड ट्रक में लगी भीषण आग, दमोह से जबलपुर आ रहा वाहन..!
एमपी हाईकोर्ट ने प्रेंग्नेंसी बाइबल पर करीना कपूर को जारी किया नोटिस, किताब को बताया तीसरा बच्चा
एमपी: 15 माह के मासूम बच्चे ने निगल लिया ब्लेड, डॉक्टरों ने ऑपरेशन कर दी नई जिंदगी
एमपी: 12 जिलों में गर्म हवाएं चलेगी, रीवा-सतना में हुई गिरा पानी, 12 जिलों में बारिश की संभावना..!