पलपल संवाददाता, जबलपुर/विदिशा. एमपी के विदिशा मेडिकल कालेज में नर्स के पद पर पदस्थ किरण रैकवार बाथरुम में बेहोशी की हालत में मिली. जिसे साथी महिलाओं ने अस्पताल पहुंचाया. जहां पर डाक्टरों ने जांच के बाद किरण को मृत घोषित कर दिया. मौकेपर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर मर्ग कायम कर लिया है.
पुलिस अधिकारिायें के अनुसार जबलपुर में रहने वाली युवती किरण रैकवार विदिशा मेडिकल कालेज के आर्थोपेडिक विभाग में नर्स के पद पर पदस्थ है. आज सुबह किरण छात्रावास स्थित अपने कमरे से बाहर नहीं आई. जिसपर साथी नर्सो ने आवाज लगाई लेकिन कोई जबाव नहीं मिला. इसके बाद में देखा तो किरण नहीं थी. बाथरुम का दरवाजा भी अंदर से बंद रहा. दरवाजा तोड़ा तो देखा कि किरण बाथरुम में बेहोशी की हालत में पड़ी है. उठाकर तत्काल शासकीय अस्पताल पहुंचाया. जहां पर डाक्टरों ने जांच के बाद किरण को मृत घोषित कर दिया. नर्स किरण की संदिग्ध हालात में मौत की खबर से हड़कम्प मच गया. मौके पर पहुंचे पुलिस अधिकारियों ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर मर्ग कायम कर लिया है. पुलिस को पूछताछ में यह जानकारी लगी कि किरण जबलपुर की रहने वाली है, उनके पिता यहां पर आटो चलाते है.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-एमपी: विद्युत केबल से लोड ट्रक में लगी भीषण आग, दमोह से जबलपुर आ रहा वाहन..!
एमपी हाईकोर्ट ने प्रेंग्नेंसी बाइबल पर करीना कपूर को जारी किया नोटिस, किताब को बताया तीसरा बच्चा
एमपी: 15 माह के मासूम बच्चे ने निगल लिया ब्लेड, डॉक्टरों ने ऑपरेशन कर दी नई जिंदगी
एमपी: 12 जिलों में गर्म हवाएं चलेगी, रीवा-सतना में हुई गिरा पानी, 12 जिलों में बारिश की संभावना..!