कृषि आधारित उद्योग मेले का उदघाटन सम्पन्न, जबलपुर चेम्बर ऑफ कॉमर्स एण्ड इंडस्ट्री का आयोजन

कृषि आधारित उद्योग मेले का उदघाटन सम्पन्न, जबलपुर चेम्बर ऑफ कॉमर्स एण्ड इंडस्ट्री का आयोजन

प्रेषित समय :19:51:13 PM / Fri, May 17th, 2024
Reporter : reporternamegoeshere
Whatsapp Channel

जबलपुर. जबलपुर चेम्बर ऑफ कॉमर्स एण्ड इंडस्ट्री अंतर्राष्ट्रीय राईस ग्रेन प्रो-टैक एक्सपो का उदघाटन मुख्य अतिथि महापौर श्री जगत बहादुर सिंह (अन्नु) एवं अध्यक्षता प्रेम दुबे, अध्यक्ष जबलपुर चेम्बर ऑफ कॉमर्स के सानिध्य में सम्पन्न हुआ. इस अवसर पर चेम्बर अध्यक्ष प्रेम दुबे ने कहा कि अनाज व्यवसाय से जुड़े हुए उद्योगों को एक क्लस्टर के रूप में विकसित किया जावे ताकि सुव्यवस्थित उद्योग स्थापित किए जा सके जिससे युवा उद्यमियों को लाभ मिल सके जिससे जबलपुर का विकास संभव हो सकेगा और नये उद्यमियों को उद्योग लगाने के लिए एक नया माहौल तैयार होगा.

मुख्य अतिथि महापौर जगत बहादुर सिंह (अन्नु) ने कार्यक्रम की प्रशंसा करते हुए कहा कि कृषि आधारित उद्योगों के विकास के लिए कलस्टर के रुप में अपनी सहमति व्यक्त की, उन्होंने कहा कि जबलपुर चेम्बर के साथ मिलकर एक कृषि आधारित उद्योग की स्थापना हेतु एक प्रस्ताव बनाकर शासन के समक्ष रखा जावेगा. कलस्टर के विकास हेतु पूर्ण रुप से सहयोग देने का आश्वासन दिया ताकि जबलपुर के युवाओं को उद्योगों की स्थापना हेतु एक सकारात्मक वातावरण में जबलपुर के विकास में मील का पत्थर साबित होगा. कार्यक्रम का आभार प्रदर्शन पूर्व अध्यक्ष श्री मुकेश जैन, मध्य प्रदेश राईस मिलिंग एसोसियेशन द्वारा किया गया.

मेले में 125 स्टॉल उपलब्ध हैं, जिसमें चावल, गेंहु, दाल, पोहा प्रसंस्करण, मीलिंग मशीनरी सॉलवेंट एक्सट्रेशन प्लांट, क्लीनिंग, ग्रेडिंग, सोरटिंग, ऑटोमेशन, इलेक्ट्रिकल, रुफिंग, और पी.ई.बी., वेयरहाउसिंग, साईलों और भंडारण पैकेजिंग आदि के स्टॉल हैं. उद्यमी इस मेले का लाभ उठावें, मेला 17, 18 एवं 19 मई तक प्रारंभ रहेगा. इस कार्यक्रम में जबलपुर चेम्बर के प्रेम दुबे, कमल ग्रोवर, राधेश्याम अग्रवाल, अजय अग्रवाल, बलदीप सिंह मैनी, सतीश जैन, दीपक जैन, मुकेश जैन, नरिंदर पांधे, चंद्रेश वीरा, मुकेश अग्रवाल, पंकज माहेश्वरी, अजय बख्तावर, राकेश श्रीवास्तव, भीमलाल गुप्ता, कुलदीप सिंह लाम्बा, दुर्गा रजक, धनंजय वाजपेयी, निखिल पाहवा, असलम खान, रजनीश त्रिवेदी, आशीष कोठारी, मनोज सेठ, वीरेंद्र केशरवानी, श्याम सुहाने, अभिषेक ध्यानी, अनिल अग्रवाल (सीए), प्रशांत जैन, युसुफ सैफी, नमन अग्रवाल, संतोष गुप्ता, मुनीन्द्र मिश्रा, दीपक सेठी, जुगल किशोर तिवारी, शशिकांत पांडेय आदि ने इस तीन दिवसीय कार्यक्रम में अधिक से अधिक से संख्या में शामिल होने की अपील की है.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

जबलपुर: कबाडख़ाने में पुलिस का छापा: एक हजार किलो से अधिक बिजली की तार बरामद

अभिनेता कार्तिक आर्यन पर टूटा दुखों का पहाड़, घाटकोपर होर्डिंग हादसे में जबलपुर निवासी दो रिश्तेदारों का निधन

जबलपुर: देवकीनंदन ठाकुर बोले, हिन्दू पैदा करें 5-5 बच्चे, देश में वक्फ बोर्ड की तरह सनातन बोर्ड बने

MP: छिंदवाड़ा के तत्कालीन बिशप ने बेची करोड़ों रुपए की सरकारी जमीन, जबलपुर ईओडब्ल्यू ने किया इमानुअल पंचू सहित 6 के विरुद्ध प्रकरण दर्ज

जबलपुर से मुंबई जाने वाली गरीब रथ एक दिन के लिए रद्द