पलपल संवाददाता, जबलपुर/भोपाल. एमपी के जबलपुर सहित 16 जिलों में आंधी-बारिश होने के आसार है तो 15 जिलों में लू व गर्म हवाएं चलेगी . इसके अलावा ग्वालियर, चम्बल व निमाड़ में 21 मई तक भीषण गर्मी का अलर्ट जारी किया गया है. यहां तक कि ग्वालियर व गुना में तापमान 44 डिग्री के पार पहुंच गया है.
मौसम विशेषज्ञो की माने तो एमपी में जो पश्चिमी विक्षोभ ट्रफ लाइन के साथ एक्टिव है. एक और वेस्टर्न डिस्टरबेंस का प्रभाव होगा, जिसके चलते कहीं तेज गर्मी है तो कहीं बारिश-आंधी चलेगी. खासतौर पर दक्षिणी-पूर्वी हिस्सों में बारिश-आंधी हो रही है. उत्तरी व पश्चिमी हिस्सों में तापमान बढ़ रहा है. यही कारण है कि अगले 4 दिन के लिए अलर्ट जारी किया गया है.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-एमपी: ज्योतिरादित्य सिधिंया की मां राजमाता माधवी राजे का निधन, ग्वालियर में होगा अंतिम संस्कार
एमपी: विद्युत केबल से लोड ट्रक में लगी भीषण आग, दमोह से जबलपुर आ रहा वाहन..!
एमपी हाईकोर्ट ने प्रेंग्नेंसी बाइबल पर करीना कपूर को जारी किया नोटिस, किताब को बताया तीसरा बच्चा
एमपी: 15 माह के मासूम बच्चे ने निगल लिया ब्लेड, डॉक्टरों ने ऑपरेशन कर दी नई जिंदगी