कोटा/जबलपुर. कर्मचारी हित निधि समिति की बैठक आज बुधवार 22 मई को पमरे मुख्यालय में प्रमुख मुख्य कार्मिक अधिकारी प्रभात कुमार की अध्यक्षता में जबलपुर में सम्पन्न हुई, जिसमें यूनियन प्रतिनिधि इरशाद खान ने भाग लिया. बैठक में रेल कर्मचारी एवं उनके परिवारजनों के कल्याण हेतु कई निर्णय पारित किये गये.
यूनियन के कोषाध्यक्ष इरशाद खान ने बताया कि मीटिंग में महिला सशक्तिकरण को बढ़ावा देने के लिये कोटा मंडल को 50 हजार रुपए तथा कोटा वर्कशॉप को 20 हजार रुपए, कर्मचारी शिविर के लिये 5 लाख, बाल शिविर के लिये 5 लाख तथा निर्वाह भत्ता आर्थिक सहायता दांत, चश्मे प्रतिपूर्ति के लिये कोटा मंडल को 15 लाख तथा कोटा वर्कशॉप को 3 लाख रुपए तथा विविध मदों के लिये कोटा मंडल को 5 लाख तथा कोटा वर्कशॉप को 3 लाख एवं मानसिक स्वास्थ्य एवं वेलबीइंग के लिये कोटा मंडल को 3 लाख तथा कोटा वर्कशॉप को 1 लाख रुपए स्वीकृत किये गये.
इरशाद खान ने बताया कि सांस्कृतिक प्रतियोगिताओं को बढ़ावा देने के लिये कोटा मंडल को 1 लाख स्वीकृत किये गये. इसी के साथ साथ 21 जून को अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस मनाने के लिये कोटा मंडल को 50 हजार तथा कोटा कारखाना को 20 हजार रुपए स्वीकृत किये गये. कोटा में चल रहे आयुर्वेदिक एवं होम्योपैथिक डिस्पेंसरी में सेवा दे रहे डॉक्टर्स के लिए 7 लाख रुपए स्वीकृत किये गये.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-पुणे में हुए हिट एडं रन केस में जबलपुर की युवा सॉफ्टवेयर इंजीनियर अश्वनी की मौत
MP: जबलपुर सहित 16 जिलों में आंधी-बारिश के आसार, 15 जिलों में लू चलेगी
कृषि आधारित उद्योग मेले का उदघाटन सम्पन्न, जबलपुर चेम्बर ऑफ कॉमर्स एण्ड इंडस्ट्री का आयोजन
जबलपुर रेल मंडल में सुनील टेलर ने अपर मंडल रेल प्रबंधक का पदभार संभाला