बीजींग. चीन ने आज ताइवान की स्वतंत्रता का समर्थन करने वालों को खुली धमकी दे डाली. चीन ने कहा कि ताइवान की स्वतंत्रता का समर्थन करने वालों के सिर तोड़ दिए जाएंगे और हर तरफ खून बहेगा. चीन ने कहा स्वशासित द्वीप ताइवान के आसपास उसके सैन्य अभ्यास का उद्देश्य गंभीर चेतावनी देना है.
हाल ही में ताइवान के नए राष्ट्रपति लाई चिंग ने पद की सपथ ली है. इस दौरान उन्होंने अपने 30 मिनट के भाषण में चीन को जमकर चेतावनी देते हुए कहा था कि चीन अब ताइवान को धमकाना बंद कर दे. उन्होंने ताइवान जलडमरूमध्य में शांति बनाए रखने की बात कही थी और ताइवान में लोकतंत्र की रक्षा करने की कसम खाई थी जिसके बाद चीन बौखला गया है. चीन ने युद्ध अभ्यास के तहत नौसेना के जहाजों और सैन्य विमानों से ताइवान को घेर लिया. जिसका उद्देश्य स्व-शासित द्वीप को दंडित करना था क्योंकि ताइवान के नए राष्ट्रपति ने लोकतंत्र की रक्षा करने की कसम खाई थी. चीनी विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता वांग वेनबिन ने ताइवान द्वीप के चारों ओर चीनी सैन्य अभ्यास को गंभीर चेतावनी बताया है. उन्होंने कहा चीन जब ताइवान को पूरी तरह से अपने कब्जे में लेगा तो ताइवान की स्वंत्रता की मांग करने वालों के सिर तोड़ दिए जाएंगे. इस दौरान चारों तरफ सिर्फ खून बहेगा. चीन हमेशा से ताइवान को अपना अंग बताता आ रहा है. चीन ताइवान को कभी भी अलग राष्ट्र की मान्यता नहीं देना चाहता है. दूसरी तरफ ताइवान के लोग चाहते हैं कि चीन उसपर अपना अधिकार जताना बंद कर दे अब चीन ने बगैर नाम लिए पूरी दुनिया को धमकी दी है.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-चीन में कोयला खदान में हादसा, कार्बन डाई ऑक्साइड रिसाव से पांच लोगों की मौत
चीन: चाकू लेकर प्राइमरी स्कूल में घुसी महिला, 2 लोगों को उतारा मौत के घाट
जो बाइडेन ने चीनी सामान पर लगाया 100% तक टैक्स, फिर छिड़ेगा ट्रेड वाॅर?
200 लोगों के सामने बच्चे पैदा करती थीं रानियां, प्राचीन काल का अजीब रिवाज
ग्लोबल इकोनॉमी में अमेरिका और भारत का दिख रहा दम, चीन का दबदबा हो रहा कम