एमपी में अमानवीयता : युवक को पेशाब पिलाया,मुंडन कर मुंह पर कालिख पोत और जूते की माला पहना घुमाया

एमपी में अमानवीयता : युवक को पेशाब पिलाया,मुंडन कर मुंह पर कालिख पोत और जूते की माला पहना घुमाया

प्रेषित समय :14:23:36 PM / Tue, May 28th, 2024
Reporter : reporternamegoeshere
Whatsapp Channel

गुना. मध्य प्रदेश के गुना जिले में बंजारा समाज के एक युवक के साथ रिश्तेदारों द्वारा अमानवीय व्यवहार किए जाने का मामला सामने आया है. युवक को रिश्तेदारों ने महिलाओं के कपड़े पहनाए और गले में जूते की माला पहनाई. इसके साथ ही युवक के मुंह पर कालिख पोतने का भी आरोप है.

महेंद्र सिंह बंजारा ने शिकायत दी कि उसे सेन बोर्ड चौराहे के पास स्थित पेट्रोल पंप से सौदान सिंह, गुमान सिंह, ओमकार के साथ 10-12 लोग जबरन अपने साथ पकड़ कर ले गए. रास्ते में और भी कई लोग मिले, सभी ने उसे बंधक बनाया और मारपीट की. महेंद्र सिंह के मुताबिक उसे पूरे गांव में घुमाया गया. उसके बाद उसे पेड़ से बांध दिया और कपड़े भी उतार दिए. पेशाब पिलाकर मुंडन किया और महिलाओं के कपड़े पहनाए गए.

इतना ही नहीं, मुंह पर कालिख पोत दी गई. ये सभी लोग उसे बंधक बना कर कई जगह घुमाते रहे. पीडि़त का कहना है कि अगर आरोपी के खिलाफ सख्त कार्रवाई नहीं की गई तो आत्महत्या के अलावा उसके पास कोई दूसरा रास्ता नजर नहीं आ रहा है. इस घटना के पीछे बंजारा समाज की प्रथा में तय की गई राशि का भुगतान न करना मुख्य वजह बताई जा रही है.

महेंद्र की चचेरी बहन की शादी आरोपी पक्ष के एक व्यक्ति से हुई थी और इसमें 20 लाख रुपए देना तय हुआ था. पुलिस के मुताबिक, गुना में पीडि़त की शिकायत पर सोमवार देर रात को सात लोगों के खिलाफ अपहरण करने, बंधक बनाकर मारपीट करने और अमानवीय कृत्य किए जाने के तहत प्रकरण दर्ज कर लिया गया है. इन सभी आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस दल राजस्थान भेजा जा रहा है.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

एमपी : रायसेन के बरेली में हादसा, तेज रफ्तार कार पुलिया से टकराई, तीन की मौत, एक गंभीर घायल

एमपी: एनकेजे थाना के अंदर से चोरी के 3 आरोपी हथकड़ी छुड़ाकर भागे, पुलिस दबा रही मामला

एमपी का यह बीजेपी नेता फरार, हाईकोर्ट ने अग्रिम जमानत देने से इंकार किया, कांग्रेस से भी रहा है नाता

एमपी: पूर्व सीएम शिवराजसिंह के छोटे बेटे की सगाई, भोपाल के जैन परिवार की बेटी बनेगी बहू

एमपी का दतिया देश का सबसे गर्म शहर, तापमान 47.5 रहा, भिंड 46, भोपाल-इंदौर 43, जबलपुर में पारा 41 डिग्री रहा

एमपी: ज्योतिरादित्य सिधिंया की मां राजमाता माधवी राजे का निधन, ग्वालियर में होगा अंतिम संस्कार