इजरायली हमले से 45 शरणार्थियों की मौत के बाद मचा बवाल, हजारों की भीड़ ने घेरा इजरायली दूतावास

इजरायली हमले से 45 शरणार्थियों की मौत के बाद मचा बवाल, हजारों की भीड़ ने घेरा इजरायली दूतावास

प्रेषित समय :17:48:11 PM / Tue, May 28th, 2024
Reporter : reporternamegoeshere
Whatsapp Channel

नई दिल्ली. गाजा के राफा शहर में इजरायली हमले के दौरान फिलिस्तीनी शरणार्थियों का एक टेंट भी निशाना बन गया, जिसमें 45 लोगों की मौत हो गई. इस घटना को लेकर इजरायल निशाने पर है और एक बार फिर से दुनिया भर में उसके खिलाफ प्रदर्शन होने लगे हैं. इजरायली पीएम बेंजामिन नेतन्याहू ने इस मामले में गलती मानी है और घटना को दुखद बताया है.

वहीं, इस बीच पेरिस में इजरायल के खिलाफ बड़ा प्रदर्शन हुआ है. फ्रांस की राजधानी में स्थित फ्रांस के दूतावास को प्रदर्शनकारियों ने घेर लिया. करीब 10 हजार लोगों ने उसके दूतावास के बाहर प्रदर्शन किया. इन लोगों के पास में फिलिस्तीनी झंडे थे और ये लोग इजरायल एवं बेंजामिन नेतन्याहू के खिलाफ नारेबाजी करते दिखे. इन लोगों ने फ्री गाजा, हम भी गाजा के बच्चे हैं जैसे नारे लगाए.

इजरायल के लिए मुश्किल वाली बात यह है कि भले ही उसके साथ अमेरिका और ब्रिटेन पूरी ताकत से खड़े हैं, लेकिन कई यूरोपीय देशों में भी उसके खिलाफ तीव्र विरोध दिख रहा है. जर्मनी, फ्रांस, स्पेन जैसे देशों में उसके लिए मुश्किल खड़ी हो रही है. यहां इजरायल के खिलाफ आंदोलन तेज हैं और सरकारें भी खिलाफ जा रही हैं. पेरिस में प्रदर्शन के दौरान ही मैड्रिड और बार्सिलोना में भी आंदोलन हुए. बता दें कि इजरायल में 45 फिलिस्तीनियों के मारे जाने की घटना को इजरायल ने हमला नहीं बल्कि हादसा करार दिया है. इजरायल का कहना है कि हमसे गलती हुई है, लेकिन यह हमला नहीं बल्कि हादसा था.
 

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

USA ने ईरान के बाद अब इजरायल पर लगाया बैन, गुस्से से आग बबूला हुए नेतन्याहू

इजरायल-ईरान संघर्ष के बीच एयर इंडिया का बड़ा फैसला, तेल अवीव की सभी उड़ानें 30 अप्रैल तक रोकी

इजरायल ने शुरू की बदले की कार्रवाई: ईरान के इस्फहान मिलिट्री बेस के पास हुए तीन विस्फोट

सोना शिखर पर, 10 ग्राम की कीमत 73,514 के पार, ईरान-इजरायल टकराव से 16 दिन में दाम 4,550 बढ़े

इजरायल ने गाजा में आवासीय इमारत पर किया घातक हवाई हमला, 29 लोगों की मौत, दर्जनों घायल