गुजरात से ट्रक में लोड होकर JABALPUR पहुंची नशे की खेप, ट्रासपोर्ट नगर में पुलिस की दबिश, 18360 इंजेक्शन मिले, 3 तस्कर गिरफ्तार..!

गुजरात से ट्रक में लोड होकर JABALPUR पहुंची नशे की खेप, ट्रासपोर्ट नगर में पुलिस की दबिश, 18360 इंजेक्शन मिले, 3 तस्कर गिरफ्तार..!

प्रेषित समय :17:58:24 PM / Wed, May 29th, 2024
Reporter : reporternamegoeshere
Whatsapp Channel

पलपल संवाददाता, जबलपुर. एमपी का जबलपुर नशे के कारोबार की मंडी बन गया है. यहां पर स्मैक से लेकर चरस, गांजा, कच्ची शराब व नशे के इंजेक्शन  बेखौफ किया जा रहा है. यहां तक कि अब नशीले पदार्थ ट्रांसपोर्ट के जरिए बुलवाए जा रहे है. इस बात का खुलासा क्राइम ब्रांच की टीम ने ट्रांसपोर्ट नगर चंडालभाटा में खड़े ट्रक से 17 डिब्बों में पैक करीब 18360 नशीले इंजेक्शन पकड़कर किया है. उक्त ट्रक गुजरात से नशीले इंजेक्शन लेकर जबलपुर पहुंचा था. पुलिस ने इस मामले में तीन तस्करों को गिरफ्तार कर लिया है. वहीं चौथे तस्कर को पकडऩे के लिए संभावित ठिकानों पर दबिश दी जा रही है.

इस संबंध में पुलिस अधिकारियों ने बताया कि गुजरात से नशीले इंजेक्शन की खेप ट्रक में लोड होकर जबलपुर के ट्रांसपोर्ट नगर पहुंची है. इस बात की खबर मिलते ही क्राइम ब्रांच की टीम ने वी ट्रांसपोर्ट के गोदाम मे ंदबिश दी, देखा तो तीन युवक एक एक कार्टून उठाकर बाहर निकाल रहे है. पुलिस ने तीनों युवकों को पकड़कर कार्टून की जांच की तो उसमें नशीले इंजेक्शन मिले.

पुलिस ने जांच करते हुए करीब 17 डिब्बे बरामद किए, जिसमें 18360 नशीले इंजेक्शन मिले. पुलिस को पूछताछ में तीनों ने अपना नाम आकाश कोरी उम्र 25 वर्ष निवासी पुरानी बस्ती झंण्डा चौक रंाझी, महेन्द्र सोनकर उम्र 31 वर्ष निवासी प्रेमसागर बसोड़ मोहल्ला बेलबाग  व सौरभ साकेत उम्र 25 वर्ष निवासी शांतिनगर थाना गोहलपुर बताया. तीनों ने कहा कि महेश साहू उर्फ महेश विश्वकर्मा एवं हमारे द्वारा नशीले इंजेक्शन जिले में अलग अलग स्थानों पर सप्लाई किए जाते है. उक्त इंजेक्शन महेश साहू उर्फ महेश विश्वकर्मा द्वारा गुजरात से ट्रांसपोर्ट के जरिए आर्डर कर बुलाए जाते है. आरोपियों द्वारा नशीले इंजेक्शन के बिल भी पेश किए गए, लेकिन यह नशीले इंजेक्शन प्रतिबंधित है. पुलिस ने आरोपी आकाश  कोरी, महेन्द्र सोनकर, सौरभ साकेत से उपरोक्त इंजेक्शन ,उक्त माल की रशीद एवं बिल संबंधी दस्तावेज , अंग्रेजी में लिखे  न्यू बालाजी फार्मा प्रोपाईटर की मोहर  जप्त कर धारा 8/22, 29 एनडीपीएस एक्ट के तहत कार्यवाही की है. पुलिस ने अब आरोपी महेश साहू उर्फ महेश विश्वकर्मा को पकडऩे संभावित ठिकानों पर दबिश देना शुरु कर दिया है. नशे के कारोबारियों को पकडऩे में आनंद नगर चौकी प्रभारी दिनेश गौतम, उप निरीक्षक किशोर बागरी, आरक्षक आलोक यादव, गोपाल राय तथा क्राईम ब्रांच के एएसआई अशोक मिश्रा, संतोष पाण्डे, नरेश पासी, प्रधान आरक्षक राकेश बहादुर, अखिलेश पाण्डे, हरिशंकर गुप्ता, अमित श्रीवास्तव, मानस उपाध्याय, सुतेन्द्र यादव, आरक्षक अजय लोधी तथा सायबर सेल के प्रधान आरक्षक अमित पटैल आरक्षक भगवान सिंह, दीपक मिश्रा की सराहनीय भूमिका रही.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

एमपी के मुरैना में वंदेभारत एक्सप्रेस दुर्घटनाग्रस्त, जोरदार धमाका से मचा हड़कंप, मौके पर पहुंचे रेल अधिकारी

एमपी के छिंदवाड़ा में 8 लोगों की कुल्हाड़ी से हत्या कर युवक ने फांसी लगाई, 10 साल के बच्चे का जबड़ा कटा, गंभीर

एमपी भीषण गर्मी की चपेट में, छतरपुर-खजुराहो में तापमान 47 डिग्री, विदिशा-रतलाम में पक्षी गिरकर मरे, जबलपुर में 44.5

एमपी भीषण गर्मी की चपेट में, छतरपुर-खजुराहो में तापमान 47 डिग्री, विदिशा-रतलाम में पक्षी गिरकर मरे, जबलपुर में 44.5

एमपी में अमानवीयता : युवक को पेशाब पिलाया,मुंडन कर मुंह पर कालिख पोत और जूते की माला पहना घुमाया