पलपल संवाददाता, भोपाल. मध्यप्रदेश विधानसभा का आगामी सत्र 1 जुलाई से प्रारंभ होकर 19 जुलाई 2024 तक चलेगा इस संबंध में मध्यप्रदेश के राज्यपाल मंगूभाई पटेल द्वारा अधिसूचना जारी कर दी है. जारी अधिसूचना के अनुसार यह सत्र 1 जुलाई 2024 को पूर्वाहन 11 बजे समवेत होगा जो 19 जुलाई तक चलेगा.
मध्यप्रदेश के राज्यपाल द्वारा संविधान के अनुच्छेद 174 के खंड (1) द्वारा प्रदत शक्तियों का प्रयोग करते हुए इस संबंध में राज्य की विधान सभा को समवेत करने को लेकर अधिसूचना जारी कर दी है. जानकारी के अनुसार 16 वीं मध्य प्रदेश विधानसभा का तृतीय सत्र जुलाई 2024 के अनुसार सोमवार 1 जुलाई 2024 को प्रश्नोत्तर व शासकीय कार्य सम्पन्न होंगे. इसके बाद मंगलवार 2 जुलाई को प्रश्नोत्तर काल शासकीय कार्य, 3 जुलाई को प्रश्नोत्तर शासकीय कार्य, 4 जुलाई को प्रश्नोत्तर काल शासकीय कार्य, 5 जुलाई को प्रश्नोत्तर काल शासकीय कार्य डेढ़ बजे तक इसके पश्चात अशासकीय कार्य सम्पन्न होंगे. 6 जुलाई व 7 जुलाई को अवकाश रहेगा. 8 जुलाई को विधानसभा पुन: समवेत होगी इस दिन प्रश्नोत्तर काल शासकीय कार्य, 9 जुलाई को प्रश्नोत्तर काल शासकीय कार्य, 10 जुलाई को प्रश्नोत्तर काल शासकीय कार्य,11 जुलाई को प्रश्नोत्तर काल शासकीय कार्य, 12 जुलाई को प्रश्नोत्तर काल शासकीय कार्य डेढ़ बजे तक होगा इसके ठीक बाद अशासकीय कार्य सम्पन्न होंगे.13 जुलाई एवं 14 जुलाई को अवकाश रहेगा. 15 जुलाई को विधानसभा पुन: समवेत होगी इस दिन प्रश्नोत्तर काल शासकीय कार्य,16 जुलाई को प्रश्नोत्तर काल शासकीय कार्य, 17 जुलाई को अवकाश, 18 जुलाई को प्रश्नोत्तर शासकीय कार्य और 19 जुलाई को सत्र के अंतिम दिन प्रश्नोत्तर काल शासकीय कार्य डेढ़ बजे तक होगा इसके बाद अशासकीय कार्य सम्पन्न होंगे. इस 19 दिवसीय सत्र में विधानसभा की कुल 14 बैठकें होगी.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-एमपी: पूर्व सीएम शिवराजसिंह के छोटे बेटे की सगाई, भोपाल के जैन परिवार की बेटी बनेगी बहू
MP: भोपाल में कारोबारी के घर से मिला 'नोटों का जखीरा, इतना कैश देख पुलिस भी रह गई हैरान