पलपल संवाददाता, मुरैना. मध्यप्रदेश के मुरैना में दो बच्चों की लू लगने से मौत हो गई. यह हादसा उस वक्त हुआ है जब दोनों बच्चे अपनी दादी के लिए दवा लेकर आटो से घर लौट रहे थे. दोनों बच्चों की मौत से मां सुनीता बदहवास सी हो गई.
बताया गया है कि मुरैना के कैलारस कस्बे में रहने वाला अभिषेक उम्र 15 वर्ष अपनी बहन मोनिका 12 वर्ष व मां सुनीता के साथ दादी की दवाई लेने के लिए घर से निकला. तीनों ने दादी की दवा खरीदी और आटो में बैठकर घर के लिए रवाना हो गए. रास्त में मोनिका की तबियत बिगड़ ने लगी, जिसे देख मां सुनीता ने नजदीक से चिकित्सा केन्द्र में बच्ची को दवा दी और कहा गया कि तत्काल अस्पताल लेकर जाए. रास्ते में मोनिका की हालत और बिगड़ती चली गई, मां सुनीता बच्ची को सम्हालती इस बीच अभिषेक भी को भी बैचेनी होने लगी. कुछ पल में अभिषेक भी बेहोश हो गया. मां सुनीता किसी तरह दोनों बच्चों को लेकर मुरैना के एक अस्पताल लेकर पहुंची जहां पर हालत को देखते हुए भरती करने से मना कर दिया. इसके बाद अन्य किसी अस्पताल लेकर पहुंची जहां पर डाक्टरों ने जांच के बाद मृत घोषित कर दिया. बच्चों की मौत की खबर लगते ही हड़कम्प मच गया, मां का रो-रो कर बुरा हाल रहा. इधर जिला प्रशासन ने इस बात की जांच शुरु कर दी है कि आखिर मुरैना के अस्पताल में बच्चों को भरती करने से कैसे मना किया गया. वहीं दूसरी ओर ग्वालियर कलेक्टर ने सभी शैक्षणिक संस्थानों व कोचिंग सेंटरों को गर्मी के मद्देनजर समय समायोजित करने के लिए एडवाइजरी जारी की है.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-मध्यप्रदेश: इंदौर में बोलेरो गाड़ी सड़क किनारे खड़े ट्रक से टकराई, 8 लोगों की मौके पर मौत
मध्यप्रदेश–छत्तीसगढ़ सर्किल में जियो ने जनवरी 2024 में फिर जोड़े सबसे ज्यादा ग्राहक
राहुल गांधी की भारत जोड़ो न्याय यात्रा का कल से मध्यप्रदेश में आगाज, उज्जैन में होगा रोड शो