Lokayukta Trap: 20 हजार रुपए की रिश्वत ले रहा पटवारी अपने सहयोगी सहित रंगे हाथ पकड़ा गया

Lokayukta Trap: 20 हजार रुपए की रिश्वत ले रहा पटवारी अपने सहयोगी सहित रंगे हाथ पकड़ा गया

प्रेषित समय :18:18:43 PM / Thu, May 30th, 2024
Reporter : reporternamegoeshere
Whatsapp Channel

पलपल संवाददाता, जबलपुर. एमपी के जबलपुर स्थित शहपुरा में आज उस वक्त हड़कम्प मच गया, जब लोकायुक्त टीम ने एक कम्प्यूटर सेंटर में दबिश देकर सौरभ अग्रवाल नामक युवक को 20 हजार रुपए लेते रंगे हाथ पकड़ लिया. सौरभ अग्रवाल द्वारा यह रिश्वत शहपुरा के पटवारी अमित दुबे के कहने पर ली जा रही थी.  

इस संबंध में लोकायुक्त एसपी संजय साहू ने बताया कि ग्राम मनखेड़ी तहसील शहपुरा निवासी अर्जुन पिता पुरुषोत्तम साहू उम्र 40 वर्ष ने अपनी मां ओमकारी बाई व पिता पुरुषोत्तम साहू के नाम की कृषि भूमि के सीमांंकन करने, नक्शा बटांक व ईटीसी मशीन से नाप कराने के लिए आवेदन दिया था. जिसपर पटवारी अमित दुबे ने अर्जुन साहू से इस काम के बदले 30 हजार रुपए रिश्वत की मांग की. अर्जुन ने इस बात की शिकायत लोकायुक्त एसपी संजय साहू से की, इसके बाद आज पटवारी अमित दुबे के पास पहुंचा और रिश्वत की राशि दी तो पटवारी ने उक्त रिश्वत सौरभ पिता मनोज अग्रवाल उम्र 38 वर्ष को उसके अग्रवाल कम्प्यूटर सेंटर में देने के लिए कहा. अर्जुन ने कम्प्यूटर सेंटर पहुंचकर जैसे ही सौरभ को रिश्वत की राशि 20 हजार रुपए दी तभी लोकायुक्त डीएसपी दिलीप झरवड़े, इंस्पेक्टर कमल सिंह उईके, इंस्पेक्टर भूपेंद्र कुमार दीवान एवं 5 अन्य सदस्यों ने दबिश देकर सौरभ अग्रवाल को रंगे हाथ पकड़ लिया. इसके बाद पूछताछ में सौरभ ने कहा कि वह पटवारी अमित दुबे के कहने पर उक्त रुपया ले रहा था, जो बाद में अमित दुबे को दे देता. इसके बाद लोकायुक्त टीम दोनों के खिलाफ कार्रवाई की है. 

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

Lokayukta Trap: फारेस्ट रेंजर-डिप्टी रेंजर 50 हजार रुपए की रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार, जबलपुर टीम की कार्रवाई

CBI की लुधियान में बड़ी कार्रवाई, रिश्वत मामले में एफसीआई के मैनेजर समेत चार आरोपी गिरफ्तार

Lokayukta Trap: ऋण पुस्तिका बनाने 7 हजार रुपए रिश्वत ले रहा पटवारी रंगे हाथ गिरफ्तार

MP: CBI ने CBI इंस्पेक्टर को 10 लाख रुपए की रिश्वत लेते पकड़ा, घर से मिले सोने के बिस्किट, नर्सिंग घोटाले की कर रहा है जांच..!

ग्रामीण यांत्रिकी विभाग के सब इंजीनियर को 30 हजार रुपए की रिश्वत लेते लोकायुक्त टीम ने पकड़ा