पलपल संवाददाता, जबलपुर. एमपी के छिंदवाड़ा स्थित परासिया में सात हजार रुपए की रिश्वत ले रहे पटवारी कमल गढ़ेवाल को जबलपुर से पहुंची लोकायुक्त की टीम ने रंगे हाथ पकड़ा है. पटवारी कमल ऋण पुस्तिका बनाने के एवज में उक्त रिश्वत की राशि ले रहा था.
इस संबंध में लोकायुक्त एसपी संजय साहू ने बताया कि गुलफाम अंसारी पिता गुजुन अंसारी उम्र 30 वर्ष निवासी न्यूटन चिखली छिंदवाड़ा ने ग्राम चिकली कला में अपनी बहन गुन्नार अंसारी के नाम पर 9 हजार वर्गफीट का एक प्लाट खरीदा था. जिसकी ऋण पुस्तिका बनाने के लिए गुलफाम ने आवेदन दिया. उक्त ऋण पुस्तिका बनाने के लिए हल्का नम्बर पांच चकली कला परासिया के पटवारी ्कमल पिता टिक्कू गढ़ेवाल उम्र 40 वर्ष ने दस हजार रुपए की रिश्वत की मांग की. गुलफाम ने इस बात की शिकायत एसपी संजय साहू से की, इसके बाद आज गुलफाम अंसारी सात हजार रुपए की पहली किश्त लेकर परासिया स्थित आईसीआईसीआई बैंक के सामने पहुंचा, जहां पर पटवारी कमल गढ़ेवाल पहले से ही खड़ा रहा. जैसे ही गुलफाम ने पटवारी कमल को रिश्वत के सात हजार रुपए दिए, तभी लोकायुक्त टीम के इंस्पेक्टर कमल सिंह उईके, भूपेन्द्र कुमार दीवान एवं 5 अन्य सदस्य ने पटवारी कमल को रंगे हाथों पकड़ लिया. पटवारी कमल गढ़ेवाल के पकड़े जाने से हड़कम्प मच गया.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-एमपी: डिंडौरी में बारातियों से भरा पिकअप वाहन पलटा, नव-विवाहिता की मौत, 30 घायल
एमपी: ज्योतिरादित्य सिधिंया की मां राजमाता माधवी राजे का निधन, ग्वालियर में होगा अंतिम संस्कार
एमपी: विद्युत केबल से लोड ट्रक में लगी भीषण आग, दमोह से जबलपुर आ रहा वाहन..!