Lokayukta Trap: फारेस्ट रेंजर-डिप्टी रेंजर 50 हजार रुपए की रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार, जबलपुर टीम की कार्रवाई

Lokayukta Trap: फारेस्ट रेंजर-डिप्टी रेंजर 50 हजार रुपए की रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार, जबलपुर टीम की कार्रवाई

प्रेषित समय :16:34:20 PM / Thu, May 23rd, 2024
Reporter : reporternamegoeshere
Whatsapp Channel

पलपल संवाददाता, जबलपुर/नरसिंहपुर. एमपी के गोटेगांव जिला नरसिंहपुर में आज जबलपुर लोकायुक्त की टीम ने फारेस्ट रेंजर दिनेश मालवीय व डिप्टी रेंजर कमलेश कुमार चौहान को 50 हजार रुपए की रिश्वत लेते रेगे हाथ पकड़ा है. दो अधिकारियों द्वारा पीडि़त को लकड़ी के मामले में केस हल्का करने व जुर्माना कम कराने के एवज में उक्त रिश्वत ले रहे थे.

इस संबंध में लोकायुक्त एसपी संजय साहू ने बताया कि त्रयोगेन्द्रसिंह पटेल पिता डब्बूलाल पटेल उम्र 43 वर्ष निवासी गया दत्त वार्ड स्टेशन गंज टिम्बर मर्चेन्ट कारोबारी है. त्रयोगेन्द्र सिंह ने वन विभाग से लकड़ी कटवाने की लिखित अनुमति लेकर 18/05/ 2024 को शाम 7 बजे बजे ग्राम  सगड़ा  गोटेगांव में किसान के खेत से सतकटा की लकड़ी कटवा कर हाइड्रा वाहन से ट्रक में भरवा रहा था. ट्रक में लकड़ी लोड होने के बाद टीपी लिया जाना था. इस दौरान रेंजर दिनेश मालवीय एवं डिप्टी रेंजर कमलेश चौहान ने अपने स्टाफ के साथ ग्राम सगड़ा में दबिश देकर हाइड्रा वाहन एवं लकड़ी भरे ट्रक को जप्त कर लिया. इसके बाद वाहनों को श्याम नगर फॉरेस्ट चौकी गोटेगांव में रखवा दिया.

त्रयोगेन्द्रसिंह ने जब रेंजर दिनेश मालवीय एवं डिप्टी रेंजर कमलेश चौहान से वाहनों और लकड़ी को छोडऩे के  लिए निवेदन किया तो उन दोनों ने प्रकरण हल्का बनाने एवं कम जुर्माना लगाने के एवज में 50000 रिश्वत की मांग की. पीडि़त त्रयोगेन्द्रसिंह ने मामले की शिकायत लोकायुक्त एसपी संजय साहू की, इसके बाद आज वन परिक्षेत्र कार्यालय गोटेगांव पहुंचकर रेंजर दिनेश मालवीय एवं डिप्टी रेंजर कमलेश चौहान को 50 हजार रुपए की रिश्वत दी, तभी लोकायुक्त टीम के डीएसपी दिलीप झरवड़े, इंस्पेक्टर कमल सिंह उईके, इंस्पेक्टर नरेश बेहरा, इंस्पेक्टर भूपेन्द्र कुमार दीवान एवं 8 अन्य सदस्यों ने रंगे हाथों पकड़ लिया. रेंजर व डिप्टी रेंजर के पकडऩे जाने की खबर से आफिस में हड़कम्प मच गया.

लोकायुक्त अधिकारियों के हत्थे चढ़े आरोपी-

-दिनेश पिता पूनम चंद मालवीय उम्र 43 वर्ष, फारेस्ट रेंजर गोटेगांव वन परिक्षेत्र  कार्यालय गोटेगांव
-कमलेश कुमार पिता स्वर्गीय रामगोपाल सिंह  चौहान डिप्टी रेंजर वन परिक्षेत्र क्षेत्र कार्यालय गोटेगांव 

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

एमपी का दतिया देश का सबसे गर्म शहर, तापमान 47.5 रहा, भिंड 46, भोपाल-इंदौर 43, जबलपुर में पारा 41 डिग्री रहा

एमपी: डिंडौरी में बारातियों से भरा पिकअप वाहन पलटा, नव-विवाहिता की मौत, 30 घायल

एमपी: ज्योतिरादित्य सिधिंया की मां राजमाता माधवी राजे का निधन, ग्वालियर में होगा अंतिम संस्कार

एमपी की 8 लोकसभा सीटो पर शाम 5 बजे तक 68 प्रतिशत मतदान, इंदौर सहित कई स्थानों पर आंधी बारिश के बीच वोटिंग

एमपी: विद्युत केबल से लोड ट्रक में लगी भीषण आग, दमोह से जबलपुर आ रहा वाहन..!