MP: थाना प्रभारी को ट्रैक्टर-ट्राली से कुचलने की कोशिश, पत्थर के अवैध परिवहन को रोकने पहुंचे थे, हालत गंभीर

MP: थाना प्रभारी को ट्रैक्टर-ट्राली से कुचलने की कोशिश, पत्थर के अवैध परिवहन को रोकने पहुंचे थे, हालत गंभीर

प्रेषित समय :20:25:48 PM / Thu, May 30th, 2024
Reporter : reporternamegoeshere
Whatsapp Channel

पलपल संवाददाता, मुरैना. एमपी के मुरैना में पत्थर के अवैध उत्खनन को रोकने पहुंचे थाना प्रभारी रामबाबू को आज दोपहर एक बजे के लगभग ट्रैक्टर-ट्राली के चालक ने कुचलने की कोशिश की, जिसमें उन्हे गंभीर रुप से चोटें आई है. घायल टीआई रामबाबू को उपचार के लिए जिला अस्पताल पहुंचाया गया. जहां पर प्राथमिक उपचार के बाद ग्वालियर रेफर किया गया है.

पुलिस अधिकारियों के अनुसार मुरैना सिविल लाइन थाना प्रभारी रामबाबू यादव व खनिज विभाग की टीम पत्थरों के अवैध खनन व परिवहन की सूचना पहुंच गई. इस दौरान टीआई रामबाबू पत्थर से भरे एक ट्रैक्टर-ट्रॉली को रोकने की कोशिश कर रहे थे. चालक ने जब टै्रक्टर नहीं रोका तो वे  ट्रैक्टर पर चढ़ गए. इसके बाद भी चालक ने स्पीड बढ़ा दी. आगे जाकर टै्रक्टर एक पेड़ से टकरा गया और रामबाबू ट्राली से टकराकर नीचे गिर गए. टीआई के नीचे गिरते ही चालक ने भागने के चक्कर में टीआई को कुचलने की कोशिश की. लोगों की भीड़ लगते देख चालक ट्रैक्टर-ट्राली छोड़कर भाग निकला. घायल टीआई रामबाबू को तत्काल जिला अस्पताल पहुंचाया गया. जहां पर प्राथमिक उपचार के बाद ग्वालियर रेफर किया गया. पुलिस ने अवैध पत्थर से भरी ट्रैक्टर ट्राली को जब्त कर लिया गया है. वहीं जड़ेरुआ गांव के रहने वाले आरोपी राकेश गुर्जर व अभिषेक गुर्जर पर शासकीय कर्मचारी पर हमला करने, हत्या का प्रयास सहित अवैध परिवहन करने सहित करीब आधा दर्जन अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है. पुलिस अधिकारियों का कहना है कि टीआई को तीन ट्रैक्टर-ट्रॉली वहां से जाते नजर आई तो पीछा किया, दो ट्रैक्टर तो चले गए. तीसरे को रोकने की कोशिश में टीआई उस पर चढ़ गए. फिर भी ड्राइवर ने ट्रैक्टर नहीं रोका. जिसके बाद ट्रैक्टर पेड़ से टकरा गया और टीआई नीचे गिरने से घायल हो गए. इस हमले में टीआई की आंख में चोट आई है.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

एमपी के मुरैना में वंदेभारत एक्सप्रेस दुर्घटनाग्रस्त, जोरदार धमाका से मचा हड़कंप, मौके पर पहुंचे रेल अधिकारी

एमपी के छिंदवाड़ा में 8 लोगों की कुल्हाड़ी से हत्या कर युवक ने फांसी लगाई, 10 साल के बच्चे का जबड़ा कटा, गंभीर

एमपी भीषण गर्मी की चपेट में, छतरपुर-खजुराहो में तापमान 47 डिग्री, विदिशा-रतलाम में पक्षी गिरकर मरे, जबलपुर में 44.5

एमपी में अमानवीयता : युवक को पेशाब पिलाया,मुंडन कर मुंह पर कालिख पोत और जूते की माला पहना घुमाया