पलपल संवाददाता, जबलपुर. एमपी में भीषण गर्मी पड़ी तो राहत भरी खबर यह है कि बारिश भी अच्छी होगी. इस बार प्रदेश में मानसून की एंट्री जबलपुर संभाग के छिंदवाड़ा, पांर्ढुना, सिवनी व बालाघाट से होगी. इसके बाद मानसून आगे बढ़ेगा. 15 से 20 जून के बीच बारिश होने के आसार है.
मौसम विशेषज्ञों की माने तो जबलपुर संभाग से 15 जून से एंट्री के बाद 20 जून तक भोपाल, 22 जून इंदौर व 24 जून तक उज्जैन संभाग में पहुंचेगा. फिर ग्वालियर व चंबल संभाग में प्रवेश करेगा, इसके बाद 25 जून तक पूरे प्रदेश में मानसून सक्रिय हो जाएगा. विशेषज्ञों का कहना है कि इस बार प्रदेश में जमकर बारिश होगी, ऐसा कहा जा रहा है कि जून से सितम्बर के बीच प्रदेश में 106 प्रतिशत तक बारिश होने के असार है, जो सामान्य से अधिक होगा. गौरतलब है कि 2023 में भी जमकर बारिश हुई थी, इंदौर, जबलपुर, उज्जैन सहित आधे से ज्यादा एमपी में सामान्य से अधिक बारिश हुई थी. इस वर्ष भी बारिश का आंकड़ा सामान्य से ज्यादा होने के आसार है. मौसम विशेषज्ञों की माने तो मानसून ने केरल में समय से पहले एन्ट्री की है, जिसके चलते एमपी में मानसून के समय पर आने की संभावना है. ऐसा भी कहा जा रहा है कि 15 से 20 जून के बीच जबलपुर, नर्मदापुरम व भोपाल संभाग में मानसून प्रवेश करेगा, 22 जून तक इंदौर, सीहोर, विदिशा, शहडोल, सागर, देवास आने की संभावना है. इसके बाद 24 जून तक रतलाम, मंदसौर, नीमच, उज्जैन, शाजापुर, राजगढ़, आगर-मालवा, टीकमगढ़, छतरपुर सतना में आना संभावित है. इसके बाद प्रदेश के अधिकतर क्षेत्रों में मानसून सक्रिय हो जाएगा.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-एमपी विधानसभा का आगामी सत्र से एक जुलाई से प्रारम्भ होकर 19 जुलाई तक चलेगा, होगी 14 बैठकें