UP में करारी शिकस्त पर BSP सुप्रीमो मायावती मुसलमानों पर भड़की, कहा- अब उन्हें मौका देने पर सोचेंगे

UP में करारी शिकस्त पर BSP सुप्रीमो मायावती मुसलमानों पर भड़की, कहा- अब उन्हें मौका देने पर सोचेंगे

प्रेषित समय :14:46:16 PM / Wed, Jun 5th, 2024
Reporter : reporternamegoeshere
Whatsapp Channel

लखनऊ. बहुजन समाज पार्टी (बसपा) की राष्ट्रीय अध्यक्ष मायावती ने लोकसभा चुनाव में जीरो सीट लाने के बाद अपनी पहली प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने कहा मुस्लिम समाज बसपा का अंग रहा है. आगे इनको सोच समझकर मौका देंगे. बसपा मुखिया मायावती ने बुधवार को अपने एक जारी बयान में कहा कि मुस्लिम समाज बसपा का अंग रहा है. लेकिन पिछले कई चुनावों में उचित प्रतिनिधित्व देने के बावजूद भी बसपा को ठीक से समझ नहीं पा रहा है. अब आगे सोच समझकर पार्टी इन्हें मौका देगी. ताकि पार्टी को भविष्य में इस बार की तरह भयंकर नुकसान न हो.
 

उन्होंने आगे कहा कि हमारी पार्टी चुनाव आयोग से शुरू से ही यह मांग करती रही है कि चुनाव बहुत लंबा नहीं खींचना चाहिए, बल्कि आम लोगों के हितों के साथ-साथ, चुनाव ड्यूटी में लगनेवाले लाखों सरकारी कर्मचारियों तथा सुरक्षाकर्मियों आदि के व्यापक हित व सुरक्षा आदि को ध्यान में रखते हुए यह चुनाव अधिक से अधिक तीन या चार चरणों में ही कराया जाना चाहिए.
मायावती ने कहा कि चुनाव लगभग पूरे समय खासकर जोरदार गर्मी की तपिश से जनजीवन के अस्त-व्यस्त होने के कारण काफी ज्यादा प्रभावित रहा है और वोट प्रतिशत भी काफी प्रभावित हुआ है जो चिंता का प्रमुख कारण बना रहा और यह लगातार मीडिया की सुर्खियों में भी रहा.

बसपा प्रमुख मायावती ने कहा, ऐसे में यह उम्मीद की जाती है कि लोकतंत्र और आमजन के व्यापक हित के मद्देनजर, आगे चुनाव कराते समय चुनाव आयोग द्वारा लोगों की इन खास परेशानियों को जरूर ध्यान में रखा जाएगा. इसके अलावा, चुनाव के दौरान देश भर में लगभग पूरे समय महंगाई, गरीबी और बेरोजगारी से त्रस्त लोगों में यह आम चर्चा रही कि अगर चुनाव फ्री एंड फेयर हुआ और ईवीएम में कोई गड़बड़ी आदि नहीं हुई तो फिर चुनाव परिणाम निश्चय ही, खासकर रूलिंग पार्टी के नेताओं के दावों के मुताबिक नहीं होकर, चौंकाने वाला जरूर होगा.

बसपा सुप्रीमो ने आगे कहा कि लोकसभा चुनाव का जो भी नतीजा आया है, वह लोगों के सामने है और उन्हें ही, अब देश के लोकतंत्र, संविधान और देश हित के बारे में सोचना और फैसला करना है कि यह जो चुनाव परिणाम आया है, उसका आगे उन सबके जीवन पर क्या फर्क (असर) पडऩे वाला है और उनका अपना भविष्य कितना शान्त, व सुरक्षित रह पाएगा. इस चुनाव में बसपा का अकेले ही, पार्टी से जुड़े लोगों के बलबूते पर बेहतर रिजल्ट के लिए हर मुमकिन प्रयास किया गया, जिसमें खासकर दलित वर्ग से मेरी खुद की जाति के लोगों ने वोट देकर जो अपनी अहम मिशनरी भूमिका निभाई है, मैं पूरे तहेदिल से उनका आभार जताती हूं.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

UP: चुनाव ड्यूटी में जा रहे 9 कर्मचारियों की लू लगने से मौत, कई की हालत गंभीर, मचा हड़कंप

UPSC परीक्षा में मणिपुर के छात्रों का मामला: सुप्रीम कोर्ट ने कहा हर रोज दें 3 हजार रुपये

UP के संभल में भीषण सड़क हादसा, 3 की मौत, 17 घायल, अंतिम संस्कार से लौटते समय दुर्घटना

UP : अनियंत्रित डीसीएम ने कार में टक्कर मारी, दूल्हे समेत चार लोग जिंदा जले, खुशियां मातम में बदली

UP : पूर्व विधायक की बेटी से दरिंदगी कर बनाई वीडियो, वायरल करने की धमकी देकर वसूले 6 करोड़

UP : मायावती ने भतीजे आकाश आनंद को बीएसपी के सभी पदों से हटाया, ट्विट कर दी जानकारी