पलपल संवाददाता, जबलपुर/दमोह. एमपी के जबलपुर से 50 किलोमीटर दूर तेंदूखेड़ा जिला दमोह में देर रात ग्रामीणों ने महिला टीआई फेमिदा खान पर युवक से मारपीट का आरोप लगाकर थाना का घेराव कर दिया. यहां तक कि जबलपुर-दमोह मार्ग पर धरना दे दिया. भीड़ को देखते हुए पुलिस ने युवक को थाना से निकालकर तेंदूखेड़ा अस्पताल पहुंचाया. जहां से डाक्टरों ने जबलपुर मेडिकल कालेज रेफर कर दिया.
टीआई फेमिदा खान ने बताया कि खबर मिली थी कि झरौली गांव में जुआं चल रहा है. जिसपर दबिश दी गई तो देखा कि पीपल के पेड़ के नीचे टीआई फेमिदा खान ने बतायाए श्5 जून को मुखबिर से सूचना मिली थी कि झरौली गांव में जुआ खेला जा रहा है. पुलिस ने मौके से धर्मेंद्र केवट, चरन लोधी, डाल सिंह लोधी व गुड्डन केवट को जुआ खेलते पकड़ा था. सभी को गिरफ्तार कर थाना लाया गया. परिजनों व समाज के लोगों को पता चला तो पुलिस पर दबाव बनाने मारपीट के आरोप लगाते हुए घेराव व प्रदर्शन शुरु कर दिया. वहीं दूसरी ओर यह कहा जा रहा है कि झरौली गांव निवासी गया प्रसाद केवट खाना बनाने का काम करता है. बीती रात गया प्रसाद गांव में एक तेरहवी कार्यक्रम में खाना का आर्डर पूरा करके घर लौटने की तैयारी कर रहा था. आटो में सामान रखा जा रहा था, इस दौरान तेंदूखेड़ा टीआई फेमिदा खान अपने ड्राइवर छोटू यादव के साथ निकली. उन्होने सड़क पर आटो खड़ा देख गाली गलौज शुरु कर दी. इसके बाद गयाप्रसाद को पकड़कर थाना लेकर आ गई.
इस घटना के बाद समाज के लोगों ने दमोह-जबलपुर मार्ग पर जाम लगा दिया. समाज के लोग टीआई फेमिदा खान को सस्पेंड करने की मांग करने लगे. देर रात तक प्रदर्शन जारी रहा. लोगों की पुलिस से कई बार झड़प भी हुई. खबर मिलते ही एएसपी संदीप मिश्रा, एसडीएम अविनाश रावत मौके पर पहुंच गए थे, जिन्होने लोगों को समझाइश देते हुए जांच कराने का आश्वासन दिया, अधिकारियों ने कहा कि जांच में टीआई दोषी पाई गई तो उनके खिलाफ कार्यवाही की जाएगी. इसके बाद ग्रामीणों ने प्रदर्शन समाप्त किया. एसपी श्रुतकीर्ति सोमवंशी ने एएसपी संदीप मिश्रा व तेंदूखेड़ा एसडीओपी देवीसिंह ठाकुर को जांच अधिकारी नियुक्त किया. वहीं मेडिकल परीक्षण करने वाले डाक्टर एसएन गुप्ता का कहना है कि जांच के दौरान गयाप्रसाद के शरीर पर कोई भी चोट के निशान नहीं मिले है. जिससे यह साफ है कि परिजनों द्वारा झूठे आरोप लगाए गए है.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-जबलपुर में रेत खदान धंसकने से 7 मजदूर दबे, 3 की मौत, 3 गंभीर, एक लापता..!
JABALPUR: जबलपुर में भाजपा के आशीष दुबे 4.40 लाख वोट से आगे, निर्णयाक जीत की ओर..!
जबलपुर लोकसभा सीट के लिए काउंटिंग शुरू, बीजेपी कैंडिडेट आशीष दुबे 2 लाख से ज्यादा वोट से आगे
एमपी विद्युत वितरण कंपनी के प्रबंध संचालक अनय द्विवेदी को मिला जबलपुर कलेक्टर का अतिरिक्त प्रभार
एमपी में मानसून की एंट्री जबलपुर संभाग से होगी, 15 से 20 जून तक आने की संभावना..!