पलपल संवाददाता, जबलपुर. एमपी के जबलपुर में भाजपा प्रत्याशी आशीष दुबे अपने निकटतम प्रतिद्वंदी कांग्रेस के दिनेश यादव से करीब 4.40 लाख वोट से आगे चल रहे है. कुल मिलाकर आशीष दुबे निर्णयाक जीत की ओर अग्रसर हो रहे है.
बताया जाता है कि सुबह आठ बजे से गिनती शुरु हुई. सबसे पहले डाक मतपत्रों की गिनती हुई है, शुरुआत से ही भाजपा प्रत्याशी आशीष दुबे अपने निकटतम प्रतिद्वंदी कांग्रेस प्रत्याशी दिनेश यादव से आगे चल रह थे. पहले ही राउंड से भाजपा आगे हुई तो वोटों का अंतर भी बढ़ता ही चला गया, अब तक दस लाख 25 हजार मतों की गिनती हुई है, जिसमें भाजपा प्रत्याशी आशीष दुबे 4 लाख 40 हजार 603 मतों से आगे चल रहे है, जो एक निर्णयाक जीत की ओर इशारा कर रहा है. क्योंकि आठ विधानसभा में 11 लख 65 हजार मतों की गिनती चल रही है, जिसमें अभी तक 10 लख 25 हजार वोट गिने जा चुके है. 18 राउंड में 11 राउंड दोपहर 3 बजे तक पूरे हो चुके थे. खासबात यह रही है कि मतगणना के दौरान कांग्रेस प्रत्याशी दिनेश यादव सुबह से ही अपने साथियों के साथ मतगणना स्थल पर डटे रहे, वे शुरुआत से यही कहते नजर आ रहे थे कि कभी भी बदलावा हो सकता है.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-एमपी में मानसून की एंट्री जबलपुर संभाग से होगी, 15 से 20 जून तक आने की संभावना..!
एमपी विधानसभा का आगामी सत्र से एक जुलाई से प्रारम्भ होकर 19 जुलाई तक चलेगा, होगी 14 बैठकें